₹25000 की कीमत में पाए ये बेस्ट 5G स्मार्टफोन, मिलेगी 12GB से भी ज्यादा स्टोरेज
Best Phone Under 25000: अगर आपका बजट 25000 रुपये का है तो आप भी 5G स्मार्टफोन के साथ-साथ 12GB से ज्यादा स्टोरेज वाला स्मार्टफोन खरीद सकते हैं.
नया स्मार्टफोन खरीदना हो और बजट 25,000 रुपये के करीब हो तो क्यों न 5G स्मार्टफोन खरीदा जाए. आजकल लोग कैमरा क्वालिटी और स्टोरेज के साथ-साथ 5G स्मार्टफोन खरीदने की इच्छा रखते हैं. लेकिन एक ही फोन में ये सभी फीचर्स मिलने मुश्किल होते हैं या बहुत महंगे होते हैं. लेकिन अब आप 25,000 रुपये की रकम के अंदर ही 5G + 12GB से ज्यादा स्टोरेज वाला स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. यहां देखें लिस्ट.
1. Nokia G42
Nokia G42 5G को अमेजन पर आप 11,998 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन में आपको 6.56-इंच डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. प्रोसेसर की बात करें तो इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट मिलता है, जिसे 16GB तक रैम और 128GB वेरिएंट मिलता है. कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है.
2. Moto G54
Moto G54 5G में 12 जीबी तक की रैम और 6000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है जो Quad Pixel टेक्नोलॉजी और ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन को सपोर्ट करती हैइसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन का प्राइस 17,349 रुपये है.
3. OnePlus Nord CE 3 (Refurbished)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फोन में 782G प्रोसेसर और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपये है. कैमरा सपोर्ट की बात करें तो इसके साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. OnePlus Nord CE 3 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5000mAh की बैटरी मिलती है.
4. Realme GT Neo 3
Realme GT Neo 3 लुक के लिहाज से एक अच्छा फोन है. स्मार्टफोन में 12 जीबी LPDDR5 रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी, जिसकी कीमत 24,999 रुपये है. Realme GT Neo 3 में 4500mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 150W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा
5. Redmi Note 12 Pro
12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले रेडमी नोट 12 प्रो 5जी की कीमत 24,999 रुपये है. फोन में डिस्प्ले के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी है. फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है.
04:53 PM IST