Christmas 2021: म्यूजिक के बिना हमारा कोई भी त्यौहार अधूरा है. किसी भी इवेंट में म्यूजिक चार-चांद लगा देता है. ऐसे में अगर बढ़िया आवाज और बास वाले स्पीकर आपके पास हों तो फिर क्या कहना. इसलिए आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे ही शानदार BLUETOOTH SPEAKER की लिस्ट. हर बजट में फिट हो जाएंगे ये स्पीकर.

1. AIWA SB-X350A, कीमत-15,900 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉम्पैक्ट और वायरलेस स्पीकर की तलाश है तो ये एक बढ़िया ऑप्शन है. इसका साउंड आपको जबरदस्त एक्सपीरियंस देगा. इसकी बॉडी प्लास्टिक ना होकर एल्युमीनियम है. जो की इसे ड्यूरेबल बनाती है. साथ ही इसमें आपको 1200MAH की बैटरी भी मिल जाती है जो आपको लगभग 15 घंटे का बैकअप देती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

2. SOUNDCORE SELECT PRO, कीमत-7,999

 

साउंडकोर सिलेक्ट प्रो एक वायरलेस स्पीकर है. इसमें आपको 18 महीने के वारंटी भी मिलती है. इसका बैटरी बैकअप करीब 16 घंटे का है. इसमें आपको शानदार साउंड और बास मिलता है. इसमें 30 वॉट का स्पीकर शामिल है. इसे चार्ज करने के लिए आपको यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया जाता है.

3. U&I PRIME SONIC 3, कीमत-1,259

ये स्पीकर आपको लगभग 8 घंटों की बैटरी लाइफ देता है. ये 10 वॉट का स्पीकर अपने बजट में बढ़िया साउंड क्वालिटी देता है. इसमें 1800 mah की बैटरी दी गई है. यहां आपको मैमोरी कार्ड डालने का ऑप्शन भी मिलता है.

4. FENDA AUDIO'S PA924, कीमत-12 ,990

ये एक पोर्टेबल पार्टी स्पीकर है. इसे आप कहीं भी लेकर जा सकते हैं. इतना ही नहीं आप इसे Kaeroke और अपनी टीवी के साथ भी कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें आपको माइक के साथ मल्टी कलर लाइट भी दी जाती है. इसमें आपको 5.35 इंच के वूफर्स मिलते हैं. आप इसका उपयोग साउंड बार की तरह भी कर सकते हैं. इसमें आपको इनबिल्ट रीचार्जेबल बैटरी दी जाती है.