SONY ने पेश किया खूबियों से लैस वायरलेस स्पीकर, कीमत 19,990 रुपये
SONY latest speaker news: इस प्रोडक्ट को 24 फरवरी से सोनी के सभी रिटेल स्टोर्स, https://shopatsc.com/ पोर्टल, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की कुछ बड़ी दुकानों और विशेष तौर पर ई-कॉमर्स पोर्टल अमेजन (Amazon) पर उपलब्ध कराया जाएगा.
स्पीकर को स्पोटिफाई (Spotify)के साथ आराम से कनेक्ट किया जा सकता है. (ज़ी बिज़नेस)
स्पीकर को स्पोटिफाई (Spotify)के साथ आराम से कनेक्ट किया जा सकता है. (ज़ी बिज़नेस)
SONY latest speaker news: जानी-मानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी (SONY) ने आज भारतीय बाजार में 19,990 रुपये की कीमत में अपने नए प्रीमियम वायरलेस स्पीकर (Wireless speaker) एसआरएस-आर3000 (SONY SRS-R3000) को पेश करने की अनाउंसमेंट कर दी है. IANS की खबर के मुताबिक, भारत में इस प्रोडक्ट को 24 फरवरी से सोनी के सभी रिटेल स्टोर्स, https://shopatsc.com/ पोर्टल, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की कुछ बड़ी दुकानों और विशेष तौर पर ई-कॉमर्स पोर्टल अमेजन (Amazon) पर उपलब्ध कराया जाएगा.
यूनिक एल्गोरिथम पर है बेस्ड (Based on Unique algorithm)
खबर के मुताबिक, कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि बाकी के स्पीकर्स जो हॉरीजंटली साउंड का प्रसार करते हैं, उनसे अलग यह नया आरए3000 स्पीकर सोनी के 360 रिएलिटी ऑडियो कंटेंट प्लेबैक और बेहतरीन ऑडियो के साथ बैकग्राउंड म्यूजिक को हॉरीजंटली (वॉल टू वॉल)और वर्टिकली (फ्लोर टू सिलिंग) दोनों तरीकों से फैलाता है. सोनी का यह नया स्पीकर यूनिक एल्गोरिथम पर बेस्ड इमर्सिव ऑडियो एन्हांसमेंट प्रदान करता है और यह 2-चैनल स्टीरियो ट्रैक्स को एंबियंट रूम-फिलिंग साउंड में बदलता है.
स्पोटिफाई के साथ होता है कनेक्ट (Connect with Spotify)
स्पीकर को स्पोटिफाई (Spotify)के साथ आराम से कनेक्ट किया जा सकता है. फुल रिमोट कंट्रोल के लिए अपने डिवाइस पर स्पोटिफाई कनेक्ट ऐप का इस्तेमाल करते हुए इसे डायरेक्टली भी प्ले किया जा सकता है. इसके अलावा, गूगल असिस्टेंट और अमेजन एलेक्सा वाले डिवाइसों के लिए भी यह उपयुक्त है, जिससे यूजर सिर्फ अपनी आवाज की मदद से म्यूजिक को कंट्रोल कर पाने में सक्षम होते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कई तरह के डिवाइसों से कनेक्ट कर सकते हैं (Can connect to multiple devices)
गूगल होम ऐप या अमेजन एलेक्सा ऐप की मदद से मल्टी-रूम प्लेबैक के लिए इस डिवाइस को कई अलग-अलग तरह के डिवाइसों संग भी जोड़ा जा सकता है. इसके अलावा, ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से स्पीकर को स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट के साथ भी कनेक्ट करना आसान है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
05:12 PM IST