AI Bard ने बता दिया iPhone 15 खरीदें या फिर iPhone 15 Pro Max, कौन-सा है पावरफुल- जानें सबकुछ
Apple iPhone 15 or iPhone 15 Pro?: iPhone 15 और iPhone 15 Pro Max दोनों ही बड़े दमदार स्मार्टफोन्स हैं. लेकिन इन दोनों मॉडल्स में कुछ न कुछ चेंजेस हैं, जिससे कि आपको दोनों में अंतर करने में फर्क समझ आ जाएगा. यहां जानिए कौन-सा खरीदने के लिए है बेहतर.
Apple iPhone 15 or iPhone 15 Pro?: Apple ने इंडियन मार्केट में हाल ही में iPhone 15 सीरीज लॉन्च की है. इस सीरीज में 4 नए स्मार्टफोन्स शामिल हैं. iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max. मार्केट में iPhone 15 Pro Max के आते ही डिमांड काफी तेजी से बढ़ गई है. हालांकि आपके बजट के हिसाब से बेस या फिर टॉप मॉडल में कौन-सा मॉडल बेस्ट रहेगा. iPhone 15 और iPhone 15 Pro Max दोनों ही बड़े दमदार स्मार्टफोन्स हैं. लेकिन इन दोनों मॉडल्स में कुछ न कुछ चेंजेस हैं, जिससे कि आपको दोनों में अंतर करने में फर्क समझ आ जाएगा. आइए जानते हैं क्यों खरीदना चाहिए ये स्मार्टफोन.
बिल्ड क्वालिटी
iPhone 15 Pro Max वेरिएंट ब्लू टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम कलर ऑप्शंस के साथ मार्केट में अवलेबल हैं. टाइटेनियम बिल्ड की वजह से हल्के कलर्स को सेलेक्ट किया गया है. ऐसे में यह कलर दिखने में उतने इंप्रेसिव नहीं लगते हैं. iPhone 15 को एल्यूमिनियम और ग्लास डिजाइन में पेश किया गया है, जबकि iPhone 15 Pro Max टाइटेनियम और ग्लास डिजाइन में आता है. iPhone 15 का वजन 171 ग्राम है. जबकि प्रो का वजन 187 से 221 ग्राम है.
Feature | iPhone 15 | iPhone 15 Pro Max | |||
Display size | 6.1 inches | 6.7 inches | |||
Display type | OLED | OLED | |||
Display resolution | 2532 x 1170 | 2778 x 1284 | |||
Processor | A16 Bionic | A16 Bionic | |||
RAM | 4GB | 8GB | |||
Storage | 128GB, 256GB, 512GB, 1TB | 128GB, 256GB, 512GB, 1TB | |||
Rear cameras |
|
|
|||
|
|
|
|||
|
4,383mAh | 4,825mAh | |||
Starting price | $799 | $1,099 |
कौन-सा फोन आपको खरीदना चाहिए
अगर आप एक बेस्ट iPhone एक्सपारियंस करना चाहते हैं, तो iPhone 15 Pro Max एक अच्छा ऑप्शन है. इसकी बड़ी डिस्प्ले, ज्यादा RAM और दमदार कैमरा सिस्टम और बड़ी बैटरी इसे खास बनाती है. हालांकि ये सबसे महंगा iPhone मॉडल है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
वहीं अगर आपके बजट के हिसाब से आपको iPhone 15 Pro Max समझ नहीं आ रहा है, तो iPhone 15 भी अच्छा ऑप्शन है. इसमें भी पावरफुल A16 Bionic Chip है, बढ़िया कैमरा सिस्टम और लंबी बैटरी है.
iPhone 15 और iPhone 15 Pro Max को चुनने में आसान करेंगे ये फीचर्स
- Display size: अगर आप बड़ी डिस्प्ले वाला फोन चाहते हैं, तो iPhone 15 Pro Max अच्छा ऑप्शन है. इसमें 6.7 इंच डिस्प्ले है, जबकि iPhone 15 में 6.1 इंच की डिस्प्ले है.
- RAM: वहीं अगर आपको Apps और Multitasking के लिए ज्यादा RAM चाहिए, तो iPhone 15 Pro Max भी बढ़िया ऑप्शन है. इसमें 8GB RAM है, जबकि iPhone 15 में 4GB RAM है.
- Camera: अगर आपको फोटोग्राफी मक्सद से बढ़िया कैमरा सिस्टम चाहिए, तो iPhone 15 Pro Max अच्छा ऑप्शन है. इसमें 48MP का मेन, 12MP अल्ट्रावाइड और 12MP का टेलीफोटो कैमरा है. वहीं iPhone 15 में 12MP मेन कैमरा और 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा है.
- Battery life: लॉन्ग बैटरी लाइफ के लिए iPhone 15 Pro Max बढ़िया ऑप्शन है. इसमें iPhone 15 से बड़ी बैटरी है.
- Price: iPhone 15, iPhone 15 Pro Max से ज्यादा सस्ता है. बजट का ध्यान रखते हुए आप iPhone 15 खरीद सकते हैं.
इस फोन में रिंग, साइलेंट स्विच बटन दिया गया है. जबकि प्रो वेरिएंट में एक्शन बटन है. इसके साथ ही प्रो मॉडल 120Hz एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. साथ ही ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मिलता है. iPhone 15 में A16 Bionic चिपसेट दी गई है. जबकि प्रो वेरिएंट में A17 Pro चिपसेट दी गई है. iPhone 15 में 6GB RAM और प्रो वेरिएंट में 8GB RAM दी गई है. iPhone 15 में एंडवांस्ड ड्यूल कैमरा और प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है.
क्या है iPhone 15 Series की कीमतें
- iPhone 15 128GB Storage Price ₹79,900
- iPhone 15 256GB Storage Price ₹89,900
- iPhone 15 512GB Storage Price ₹1,09,900
- iPhone 15 Pro Max 256GB वेरिएंट की कीमत- ₹1,59,900
- iPhone 15 Pro Max 512GB वेरिएंट की कीमत- ₹1,59,900
- iPhone 15 Pro Max 1TB वेरिएंट की कीमत- ₹1,99,900
आखिरकार, iPhone को खरीदना आपकी जरूरत और बजट पर निर्भर करता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:47 PM IST