साल 2022 में एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का अधिग्रहण किया था. इसके बाद से ही इसमें कई बदलाव किए गए हैं. सबसे पहले ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन आया, जिसमें प्रति माह पैसे देकर कोई भी ब्लू टिक खरीद सकता है. इसके बाद ट्विटर ने एड रेवेन्यू शेयरिंग शुरू किया था. इसके बाद एलन मस्क ने सबसे बड़ा ऐलान करते हुए ट्विटर का नाम बदलर X कर दिया. यही नहीं, नीली चिड़िया के जगह नए लोगों ने ली थी. हालांकि, X के लिए नाम बदलना घाटा का सौदा साबित हो रहा है. इसके यूजर्स की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है.    

चार स्थान गिरकर 36वें नंबर पर आया X

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐप इंटेलिजेंस फर्म सेंसर टॉवर के आंकड़ों के मुताबिक, X ऐप इस महीने की शुरुआत में ओवरऑल श्रेणी रैंकिंग में चार स्थान गिरकर 36वें नंबर पर आ गया. ऐसा इंस्टॉल में आठ प्रतिशत की कमी के कारण हुआ है. iOS और एंड्रॉइड दोनों में क्रमशः 22 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. रीब्रांडिंग के बाद X पर बिताए गए औसत उपयोगकर्ता समय और सत्र में पांच प्रतिशत की गिरावट आई है.सेंसर टावर के आंकड़ों के मुताबिक,ब्लूस्की और मैस्टोडॉन के डाउनलोड में क्रमशः 180 प्रतिशत और 15 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.

बढ़े ट्विटर लाइट ऐप के डाउनलोड 

रिपोर्ट में कहा गया है, "ट्विटर ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक्स को रीब्रांड किया और इसके उपयोगकर्ताओं से मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखी गईं, जिनमें से कुछ क्लासिक ब्लू बर्ड लोगो को खत्म करने पर खुश नहीं है. हालांकि, टेकक्रंच की रिपोर्ट में डेटा का हवाला देते हुए कहा गया है कि उभरते बाजारों के लिए डिजाइन किए गए ट्विटर लाइट ऐप के इंस्टॉल में नाम परिवर्तन के बाद वृद्धि हुई है. इस बीच ट्विटर लाइट के डाउनलोड में वृद्धि हुई, जो पिछली समय सीमा से 50 प्रतिशत अधिक है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

राजस्व में 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी

राजस्व में भी 6 अगस्त से 20 अगस्त के बीच 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जो मुख्य रूप से iOS से राजस्व (24 प्रतिशत ऊपर) के कारण था. X रीब्रांड ने प्रतिद्वंद्वी ब्लूस्की, इंस्टाग्राम थ्रेड्स और मास्टोडन जैसे अन्य ऐप्स को भी प्रभावित किया है. रीब्रांडिंग अभ्यास के पहले सप्ताह (23 जुलाई - 5 अगस्त) में, मेटा के थ्रेड्स डाउनलोड में 70 प्रतिशत की गिरावट आई, जिससे ऐप कुल मिलाकर 16वें स्थान पर रहा.

एजेंसी इनपुट के साथ