'𝕏 के मंथली यूजर्स ने 2023 में छुई नई ऊंचाई', खुद Elon Musk ने ट्वीट करते हुए दी ये जानकारी
एलन मस्क ने एक ट्वीट किया है, जिसके कहा है कि 2023 में X (ट्विटर) यूजर्स की संख्या एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई है. ट्वीट में मस्क ने जिस चार्ट की तस्वीर शेयर की है, उसमें दिख रहा है कि X यूजर्स की संख्या 54,15,62,214 हो गई है.
जब से एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) को खरीदा है, उसके बाद से आए दिन उसमें कोई ना कोई बदलाव आ रहे हैं. कई बदलावों के बाद तो लोग यहां तक कहने लगे कि अब ट्विटर पहले जैसा नहीं रहा, लोग इससे दूर हो रहे हैं. हालांकि, आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं. एलन मस्क ने एक ट्वीट किया है, जिसके कहा है कि 2023 में X (ट्विटर) यूजर्स की संख्या एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई है.
एलन मस्क ने एक चार्ट ट्वीट करते हुए लिखा है- 'X के मंथली यूजर्स की संख्या साल 2023 में एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई है.' ट्वीट में मस्क ने जिस चार्ट की तस्वीर शेयर की है, उसमें दिख रहा है कि X यूजर्स की संख्या 54,15,62,214 हो गई है.
एलन मस्क ने कहा है कि यह संख्या भी बहुत सारे bots को हटाए जाने के बाद दिख रही है. यानी उनका कहना है कि अगर bots भी इसमें शामिल होते तो यह आंकड़ा और भी अधिक होता.
बता दें कि हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर के लोगों को नीली चिड़िया से बदल कर X कर दिया है. अब यह ट्विटर का ऑफिशियल लोगो बन गया है. ट्विटर को खरीदने के बाद से एलन मस्क ने कई बदलाव किए हैं, लेकिन ये सबसे बड़ा बदलाव है.
एलन मस्क ने यह भी कहा है कि अब x.com यूजर्स को सीधे twitter.com पर ले जाएगा. मस्क ने इसे अंतरिम डिजाइन कहा है. यानी यह परमानेंट नहीं है और मुमकिन है कि भविष्य में कोई नया लोगो आ जाए.
एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद ने के बाद वेरिफाइड ब्लू टिक को एक प्रीमियम सर्विस बना दिया. इसके तहत ब्लू टिक लेने के लिए हर महीने पैसे चुकाने होते हैं. वहीं उन्होंने एक और बदलाव किया, जिसके तहत कंटेंट क्रिएटर्स को प्लेटफॉर्म से होने वाले ऐड सेल्स से पैसे भी देने शुरू कर दिए हैं. यानी ट्विटर से अब कंटेंट क्रिएटर्स कमाई भी कर सकते हैं.