Whatsapp Update: अब आसानी से किसी भी मेंबर के नाम से सर्च कर पाएंगे ग्रुप, नया फीचर हुआ रोल आउट
WhatsApp ने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोल आउट किया है. जिसमें आप सिर्फ किसी ग्रुप मेंबर का नाम डाल कर ग्रुप सर्च कर पाएंगे.
Whatsapp Update: अब आसानी से किसी भी मेंबर के नाम से सर्च कर पाएंगे ग्रुप, नया फीचर हुआ रोल आउट
Whatsapp Update: अब आसानी से किसी भी मेंबर के नाम से सर्च कर पाएंगे ग्रुप, नया फीचर हुआ रोल आउट
WhatsApp Features 2022: वॉट्सऐप अपने यूजर्स की सहूलियत के हिसाब से नए-नए फीचर्स लाते रहता है. अभी हाल ही में WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए शानदार फीचर्स लॉन्च किया है. Android, iOS के साथ-साथ लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप डेस्कटॉप के लिए भी नए फीचर्स ला रहा है. व्हाट्सऐप ने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए ग्रुप्स सर्च करना और भी आसान कर दिया है. कंपनी ने Recent Groups नाम का एक नया फीचर लॉन्च किया है. इसके जरिए यूजर्स उस वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट का नाम डालकर ग्रुप सर्च कर सकते हैं, जो उसमें ऐड हो, तो चलिए जानते हैं ये फीचर कैसे काम करेगा.
WABetainfo ने ट्वीट कर दी जानकारी
WhatsApp के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी डेस्कटॉप के लिए Recent Groups नाम का एक फीचर रोल आउट कर रही है, जो उन्हें ग्रुप सर्च करने में मदद करेगा. कई बार ऐसा होता है कि आप बहुत से ग्रुप में ऐड होते हैं, लेकिन उनका नाम भूल जाते हैं. ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति का नाम डालकर ग्रुप के लिए सर्च कर सकते हैं, जो उस ग्रुप में भी ऐड हो. कॉमन ग्रुप मेंबर का नाम डालकर सर्च करते ही सभी लेटेस्ट ग्रुप्स की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी, जिसमें वह कॉन्टैक्ट ऐड होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसे काम करेगा ये फीचर
WABetainfo ने एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें एक स्क्रीनशॉट दिख रहा है. WhatsApp के होम पेज पर सबसे ऊपर आ रहे सर्च बार में एक कॉमन मेंबर का नाम डालते ही उन सभी ग्रुप्स की लिस्ट आ जाएगी, जिसमें आप और वह मेंबर ऐड होगा. इस तरह कोई भी नाम भूल जाने पर आसानी से ग्रुप सर्च कर पाएगा.
इस साल लॉन्च हुए नए फीचर
नए प्राइवेसी फीचर्स
इस फीचर के आने के बाद अब आप किसी भी ग्रुप को य चुपचाप ग्रुप छोड़ सकते हैं, यूजर वॉट्सऐप ग्रुप से बिना किसी को बताए बाहर निकल सकते हैं.
Screenshot Blocking For View Once Messages
इस फीचर के तहत रिसीवर के एक बार मैसेज देखने के बाद डॉक्यूमेंट फिर दोबारा नहीं दिखेगा. View Once में स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग को अपडेट किया गया है.
WhatsApp वॉइस कॉल
WhatsApp पर अब 32 लोगों को वॉइस कॉलिंग की जा सकती है. एक बार में 32 लोगों को वॉइस कॉल में जोड़ा जा सकता है, लेकिन पहली इसकी संख्या काफी सीमित थी.
WhatsApp अवतार फीचर
WhatsApp पर अवतार फीचर को जोड़ा है. इसमें आप अपना खुद का अवतार बना कर खुद को एक्सप्रेस कर सकते हैं. गौरतलब है कि इसमें 35 स्टिकर मिलते है.
इमोजी रिएक्शन
WhatsApp पर इमोजी रिएक्शन दे सकते हैं, इसमें आप अपने हिसाब से इमोजी चुनकर रिप्लाई कर सकते हैं.
एडमिन डिलीट
WhatsApp पर इस शानदार फीचर की मदद से ग्रुप एडमिन किसी भी ग्रुप मेंबर की चैट को डिलीट कर सकते हैं.
WhatsApp पर फाइल शेयरिंग
अब WhatsApp पर 2GB तक की फाइल को शेयर कर सकते हैं. पहले लोग केवल 100MB तक की फाइल शेयर कर सकते थे.
Message Yourself फीचर
वॉट्सऐप ने 29 नवंबर को अपने नए फीचर मैसेज योरसेल्फ को रोल आउट करना शुरू किया. यह फीचर के तहत अब यूजर अब खुद को भी मैसेज भेज सकेगा.
WhatsApp Communities फीचर
WhatsApp ने वैश्विक स्तर पर Communities को रोल आउट किया. इसमें ग्रुप चैट आयोजित करने के लिए एक जगह पर कई ग्रुप्स को एक साथ जोड़ा जा सकता है. इसके अलावा कंपनी ने Communities फीचर में इन-चैट पोल, 32 व्यक्ति वीडियो कॉलिंग और ग्रुप की सीमा को 1024 यूजर्स तक बढ़ाने जैसे फीचर्स भी जोड़े हैं.
07:19 PM IST