WhatsApp का धांसू फीचर हुआ रिलीज, बिना इंटरनेट के इस्तेमाल कर सकेंगे ऐप- जानिए Proxy Server से कनेक्ट होने का पूरा प्रोसेस
WhatsApp Proxy Servers: जब इंटरनेट की सुविधा नहीं होगी, तो ऐसी स्थिती में वॉट्सऐप प्रॉक्सी सर्वर को वॉलंटियर्स या फिर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा सेटअप किया जा सकेगा. वॉट्सऐप यूजर्स इस सर्वर से कनेक्ट और फ्रीली कम्यूनिकेट कर सकेंगे.
WhatsApp Proxy Servers: मेटा के स्वामित्व का वाली कंपनी वॉट्सऐप ने यूजर्स की मदद के लिए नया फीचर रोलआउट किया है. इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ने 'WhatsApp proxy support' और 'WhatsApp proxy server' सर्विस जारी की है. इसकी मदद से यूजर्स इंटरनेट ब्लॉक या फिर ऐप न चलने की स्थिती में अपने फ्रैंड्स या फैमिली से कनेक्ट कर सकते हैं. इस दौरान वॉट्सऐप यूजर्स किसी भी स्थिती में फ्रीली कनेक्ट कर सकते हैं.
क्या है WhatsApp Proxy Servers
जब इंटरनेट की सुविधा नहीं होगी, तो ऐसी स्थिती में वॉट्सऐप प्रॉक्सी सर्वर को वॉलंटियर्स या फिर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा सेटअप किया जा सकेगा. वॉट्सऐप यूजर्स इस सर्वर से कनेक्ट और फ्रीली कम्यूनिकेट कर सकेंगे. इस बात की जानकारी WhatsApp के CEO Cathcart ने ट्वीट के जरिए दी है.
Happy New Year!
— Will Cathcart (@wcathcart) January 5, 2023
While many of us celebrated by texting our loved ones on WA, there are millions of people in Iran and elsewhere who continue to be denied the right to communicate freely and privately.
So today we’re making it easier for anyone to connect to WA using a proxy. pic.twitter.com/qbx9FAqXP2
विल कैथकार्ट ने ट्वीट कर कहा, 'हम किसी के लिए प्रॉक्सी का इस्तेमाल कर वॉट्सऐप से कनेक्ट (WhatsApp proxy server Connect) करना आसान बना रहे हैं. इसलिए जब वॉट्सऐप से कोई कनेक्शन ब्लॉक किया जाता है, तो लोगों के पास एक्सेस बहाल करने की शक्ति होती है.' कंपनी (मेटा) ने कहा कि प्रॉक्सी के माध्यम से जुड़ने से वॉट्सऐप की तरफ से प्रदान की जाने वाली प्राइवेसी और सुरक्षा का उच्च स्तर बना रहता है.
WhatsApp Proxy Server को एंड्रॉयड में कैसे करें कनेक्ट
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Step 1. अगर आप Proxy से कनेक्ट करना चाहते हैं, तो यूजर्स को सुनिश्चित होना पड़ेगा कि वो वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल कर रहे हो.
Step 2. सबसे पहले Chat Tab पर जाएं, फिर More Options के टैब पर क्लिक करके Settings पर क्लिक करें
Step 3. Storage और Data पर टैप करें, फिर proxy पर जाएं.
Step 4. Tap use proxy.
Step 5. Set Proxy के ऑप्शन पर क्लिक करें, वहां अपना Proxy Address डालें
Step 6. अब सेव के बटन पर क्लिक करें.
Step 7. प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद आपको चेक मार्क दिखने लगेगा, जो दिखाएगा दी कनेक्शन सक्सेसफुल हो गया है.
अगर Proxy के इस्तेमाल के बाद भी मैसेज आ और जा नहीं रहें, तो हो सकता है कि Proxy ब्लॉक्ड हो. ऐसी स्थिती में यूजर्स को ब्लॉक्ड Proxy Address पर लॉन्ग प्रेस करके डिलीट करना होगा. तब आप नया Proxy Address डालकर दोबारा कोशिश कर सकते हैं.
WhatsApp Proxy Server को iOS में कैसे करें कनेक्ट
Step 1. अगर आप Proxy से कनेक्ट करना चाहते हैं, तो यूजर्स को सुनिश्चित होना पड़ेगा कि वो वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल कर रहे हो.
Step 2. सबसे पहले WhatsApp Settings पर जाएं.
Step 3. अब Storage और Data पर टैप करें, फिर proxy पर जाएं.
Step 4. Tap use proxy.
Step 5. वहां अपना Proxy Address डालें और सेव टू कनेक्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 6. प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद आपको चेक मार्क दिखने लगेगा, जो दिखाएगा दी कनेक्शन सक्सेसफुल हो गया है.
अगर Proxy के इस्तेमाल के बाद भी मैसेज आ और जा नहीं रहें, तो हो सकता है कि Proxy ब्लॉक्ड हो. ऐसी स्थिती में यूजर्स को ब्लॉक्ड Proxy Address पर लॉन्ग प्रेस करके डिलीट करना होगा. तब आप नया Proxy Address डालकर दोबारा कोशिश कर सकते हैं.
11:20 AM IST