WhatsApp New Feature: इंस्टैंट मैसेजिंग नेटवर्क WhatsApp जल्द ही एक बहुत ही कूल फीचर लॉन्च कर सकता है. जल्द ऐप यूजर्स डिवाइस चेंज करते वक्त महज एक QR Code के जरिए अपना डेटा ट्रांसफर (Whatsapp Data Transfer) कर पाएंगे. यानी कि अगर यूजर को अगर अपनी वॉट्सऐप चैट्स किसी दूसरे एंड्रॉयड फोन में डालना है तो इसके लिए उन्हें सबकुछ अलग से गूगल ड्राइव पर बैकअप नहीं करना होगा. बस एक क्यूआर कोड की मदद से वो अपना पूरा डेटा ट्रांसफर कर पाएंगे. वॉट्सऐप अपडेट्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट WaBetaInfo ने बताया है कि वॉट्सऐप अभी इस फीचर पर काम कर रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर ये क्यूआर कोड ट्रांसफर का फीचर आता है तो इससे माइग्रेशन प्रोसेस बहुत आसान हो सकेगा. WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की ओर से इसपर अभी कोई अपडेट नहीं है कि यह फीचर कबतक लाइव हो सकेगा. हां, ये जरूर है कि ये फीचर एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए डेवेलप किया जा रहा है.

Proxy Feature की मदद से आप WhatsApp पर बगैर इंटरनेट के भी मैसेज भेज सकते हैं. यह फीचर आज से दोनों प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड और iOS के लिए उपलब्ध हो गया है.

दुनिया भर में इंटरनेट शटडाउन जैसी घटनाओं को देखते हुए यह फीचर लॉन्च हुआ है, जिसमें ऐप को प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से जोड़ा जाता है. प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग करने से वॉट्सऐप प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर में कोई बदलाव किए बगैर मैसेज को आसानी से भेजा सकता है. प्रॉक्सी सपोर्ट की मदद से वॉट्सऐप यूजर्स बिना इंटरनेट के भी इस प्लेटफॉर्म पर कनेक्ट रह सकेंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें