WhatsApp Latest Feature: किसी यूजर का Status करता है आपको परेशान तो कर सकते हैं कंप्लेन, जानिए क्या है ये नया फीचर
WhatsApp latest Feature: अगर कोई वॉट्सऐप स्टेटस कंपनी की नई प्राइवेसी पॉलुसी (WhatsApp New privacy Policy) का उल्लंघन करता है तो उस स्टेटस की रिपोर्ट की जा सकती है.
WhatsApp latest Feature: WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर कई बड़े बदलाव करता रहता है. कंपनी एक नए फीचर को लाने की प्लानिंग कर रही है. इससे यूजर्स स्टेटस अपडेट की रिपोर्ट कर पाएंगे. यानि कि अगर कोई यूजर कंपनी के नियमों के अनुसार, वॉट्सऐप के स्टेट्स का गलत इस्तेमाल करता है, तो उसके खिलाफ रिपोर्ट की जा सकती है. इस अपकमिंग फीचर की जानकारी WABetaInfo ने शेयर की है, जिसका एक स्कीनशॉट भी कंपनी ने साझा किया है. आइए जानते हैं नया फीचर किस तरह करेगा काम.
WABetaInfo ने वॉट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर की जानकारी एक स्क्रीनशॉट के जरिए शेयर की है. स्क्रीनशॉट्स में बताया गया है कि यह फीचर कैसे काम करेगा और यह फीचर कहां नजर आएगा. अगर कोई वॉट्सऐप स्टेटस कंपनी की नई प्राइवेसी पॉलुसी (WhatsApp New privacy Policy) का उल्लंघन करता है तो उस स्टेटस की रिपोर्ट की जा सकती है.
रिपोर्ट करने के बाद क्या निकलेगा सॉल्यूशन
Meta के स्वामित्व वाले इस ऐप में अगर स्टेटस अपडेट को लेकर रिपोर्ट करता है, तो वो डीटेल मॉडरेशन टीम को शेयर की जाएगी और वहां चेक किया जाएगा कि उस स्टेटस अपडेट में नियमों का उल्लंघन हुआ है या नहीं. जैसा कि हमने शुरुआत में ही बताया है कि यह अभी फीचर अभी डेवलप किया जा रहा है और यह अभी टेस्टिंग फेज में है.
कहां नजर आएगा नया रिपोर्ट फीचर
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
WABetaInfo की तरफ से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स में एक WhatsApp Status का एग्जांपल दिखाया गया है. जहां ऊपर टॉप राइट में रिपोर्ट का ऑप्शन भी दिखाया गया है, जो शायद तीन डॉट पर क्लिक करने के बाद मिलेगा, वहां क्लिक करने के बाद यूजर्स इसकी रिपोर्ट कर पाएगा.
क्या है वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट
वॉट्सऐप स्टेटस के अंदर लोग अपनी पसंद का कुछ भी पोस्ट कर सकते हैं, जिसमें डेली एक्टिविटी से लेकर छोटे वीडियो तक उसमें पोस्ट की जा सकती है. इसे वॉट्सऐप के स्टेटस सेक्शन में जाकर देखा जा सकता है. यह स्टेट्स अपलोड करने के बाद सिर्फ 24 घंटे तक लाइव रहता है और उसके बाद यह हट जाता है. इस ऑप्शन में यूजर्स उन लोगों की सूची भी देख सकते हैं, जो यूजर्स के स्टेटस को देख चुके हैं. व्हाट्सऐप का यह फीचर काफी इंटरेस्टिंग है. इस तरह का ऑप्शन फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म में भी मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:14 PM IST