WhatsApp का भारत में बड़ा एक्शन! अक्टूबर में बैन कर दिए 23 लाख से अधिक अकाउंट, जानिए क्या है वजह
WhatsApp Account Ban: व्हाट्सएप ने भारत में अक्टूबर महीने में 23 लाख से अधिक अकाउंट को बैन कर दिया. सितंबर में प्लेटफॉर्म ने 26 लाख से अधिक अकाउंट को बैन किया था.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
WhatsApp Account Ban: इस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने बुधवार को बताया कि उसने अक्टूबर में 23 लाख से अधिक अकाउंट को बैन कर दिया. इसमें 8 लाख से अधिक अकाउंट ऐसे हैं, जिन्हें बैन किए जाने से पहले यूजर्स ने फ्लैग किए जाने से पहले सक्रिय रूप से प्रतिबंधित किया. अक्टूबर में ब्लॉक किए गए अकाउंट की संख्या सितंबर में बैन किए गए 26.85 लाख अकाउंट की तुलना में लगभग 13 फीसदी कम थी. व्हाट्सएप ने भारत में कहा कि 1 अक्टूबर, 2022 और 31 अक्टूबर, 2022 के बीच 23.24 लाख WhatsApp अकाउंट पर बैन लगा दिया गया था. इनमें से 8.11 लाख अकाउंट को एक्टिव रूप से बैन कर दिया गया था.
WhatsApp ने मंथली रिपोर्ट में दी जानकारी
WhatsApp ने अपनी सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 के तहत अक्टूबर महीने की मासिक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी. पिछले साल देश में लागू हुए नए आईटी नियमों के मुताबिक, बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म (50 लाख से अधिक यूजर्स वाले) को हर महीने कंप्लायंस रिपोर्ट पब्लिश करना होता है, जिसमें उन्हें उस महीने में मिली शिकायत और उन पर की गई कार्रवाई की जानकारी देना होता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अक्टूबर में मिली इतनी शिकायतें
व्हाट्सएप की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, प्लेटफॉर्म को अक्टूबर में 701 शिकायतें मिलीं, लेकिन केवल 34 के खिलाफ कार्रवाई की. प्लेटफॉर्म को 550 खातों पर प्रतिबंध लगाने की अपील मिली, लेकिन इसने केवल 34 खातों पर कार्रवाई की. सरकार ने पिछले हफ्ते बड़ी तकनीकी कंपनियों के मनमाने कंटेंट मॉडरेशन, निष्क्रियता या निष्कासन के फैसलों के खिलाफ शिकायत अपील तंत्र स्थापित करने के लिए नियमों की घोषणा की.
रिपोर्ट में कहा गया कि WhatsApp सभी प्राप्त शिकायतों का जवाब देते हैं, सिवाय उन मामलों को छोड़कर जहां शिकायत को पिछले टिकट के डुप्लिकेट के रूप में समझा जाता है.
WhatsApp ने कही ये बड़ी बात
रिपोर्ट में कहा गया है कि शिकायत चैनल के माध्यम से उपयोगकर्ता की शिकायतों का जवाब देने और कार्रवाई करने के अलावा, व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म पर हानिकारक व्यवहार को रोकने के लिए उपकरण और संसाधन भी तैनात करता है. WhatsApp ने कहा कि हम विशेष रूप से रोकथाम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं क्योंकि हमारा मानना है कि नुकसान होने के बाद इसका पता लगाने की तुलना में हानिकारक गतिविधि को होने से रोकता है.
10:36 PM IST