Twitter Blue Tick के लिए हर महीने चुकाने होंगे 1600 रुपए? Elon Musk ने आते ही दिया यूजर्स को बड़ा झटका
Twitter Blue Tick: एलन मस्क जल्द ही अपने ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स से 20 डॉलर वसूल सकते हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक रिपोर्ट के हवाले से इस बात की जानकारी दी है.
Twitter Blue Tick: ट्विटर ब्लू टिक यूजर्स के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. हाल ही में ट्विटर के चीफ बने एलन मस्क (Elon Musk) ने ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स को बड़ा झटका दिया है. एलन मस्क ने ट्विटर ज्वाइन करने के बाद सबसे पहले पराग अग्रवाल समेत कई बड़े अधिकारियों की छुट्टी कर दी थी और अब ब्लू टिक यूजर्स से वसूली करने की भी योजना बनाई है. रिपोर्ट्स की माने तो एलन मस्क जल्द ही अपने ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स से 20 डॉलर वसूल सकते हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने प्लैटफॉर्मर के हवाले से जानकारी दी है कि ट्विटर की ओर से अकाउंट होल्डर के खाते को वेरिफाई करने और ब्लू टिक लेने के लिए भुगतान पर विचार कर रहा है. इसके लिए कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि इस सुविधा के लिए कम से कम 4.99 डॉलर यानी कि 400 रुपए प्रति महीना का भुगतान करना पड़ सकता है.
हर महीने कितना देना होगा चार्ज
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी नए ब्लू सब्सक्रिप्शन का चार्ज हर महीने 20 डॉलर कर सकती है. ऐसा बताया जा रहा है कि ब्लू टिक यूजर्स से कंपनी की ओर से 4.99 डॉलर से 19.99 डॉलर प्रति माह तक हो सकता है. मौजूदा स्थिति के मुताबिक, वेरिफिकेशन के 90 दिनों के भीतर यूजर्स को सब्सक्रिप्शन मॉडल पर आना होता है नहीं तो उसका ब्लू टिक हट जाता है.
ब्लू टिक के लिए भुगतान जैसी सुविधा अभी भारत जैसे देश में होगी, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि एक दिन पहले एलन मस्क ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि कंपनी वेरिफिकेशन प्रोसेस में कुछ बदलाव कर सकती है. हालांकि इसे लेकर एलन मस्क ने ज्यादा जानकारी नहीं दी थी.
1 साल पहले शुरू हुई थी ये सुविधा
बता दें कि ट्विटर ब्लू टिक यूजर्स को एक साल पहले लॉन्च किया गया था. इसे ट्विटर की प्रीमियम सर्विस भी माना जाता है. इस सर्विस के तहत यूजर्स को कुछ खास फीचर्स दिए जाते हैं, जो आम यूजर्स के पास नहीं होते. इसमें अलग तरह के होम कलर स्क्रीन फीचर शामिल है. बता दें कि ट्विटर पेड वेरिफिकेशन और ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के जरिए अपने रेवेन्यू को और बढ़ाना चाहता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
हाल ही में एलन मस्क बने ट्विटर के चीफ
एलन मस्क के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के 'चीफ ट्वीट' बनने के बाद कंपनी में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल (Twitter CEO Parag Agrawal) और सीएफओ नेड सेगल (CFO Ned Segal) को कंपनी से बाहर निकाल दिया गया. मस्क की ओर से ट्विटर के लिए बोली लगाने के बाद से ही कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल के साथ उनकी नोकझोंक चल रही थी. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण मंजूर कर लिया और कंपनी के नए चीफ इन चार्ज बन गए हैं. Elon Musk की Twitter के साथ 44 बिलियन डॉलर की डील को पिछले कई महीने से खींचतान चल रही थी.