अलग-अलग रंग का होगा Twitter का 'वेरिफाइड बैज', सरकारी संस्थाओं ग्रे, कंपनीज को गोल्ड; वहीं, आम आदमी को मिलेगा Blue Tick
Twitter Blue Tick:मस्क ने ट्वीट कर कहा कि अब अलग-अलग तरह के अकाउंट में अलग-अलग रंग के ट्वीट होंगे. जिसमें आम आदमी, सरकारी संस्था और कंपनियों को लेकर तीन तरह के रंगों का सिलेक्शन किया गया है.
अगल-अगल रंग के होंगे Twitter का 'वेरिफाइड बैज' सरकारी संस्थाओं ग्रे, कंपनीज को गोल्ड, वहीं, आम आदमी को मिलेगा Blue Tick
अगल-अगल रंग के होंगे Twitter का 'वेरिफाइड बैज' सरकारी संस्थाओं ग्रे, कंपनीज को गोल्ड, वहीं, आम आदमी को मिलेगा Blue Tick
Twitter Blue Tick: ट्विटर के CEO एलन मस्क ने Twitter की 'वैरिफाइड बैज को लेकर बड़ा फैसला किया है. मस्क ने ट्वीट कर कहा कि अब अलग-अलग तरह के अकाउंट में अलग-अलग रंग के ट्वीट होंगे. जिसमें आम आदमी, सरकारी संस्था और कंपनियों को लेकर तीन तरह के रंगों का सिलेक्शन किया गया है. जिसमें सरकारी संस्था के लिए ग्रे टिक, कंपनी के लिए गोल्ड और आम आदमी के लिए ब्लू टिक होंगे. इसके साथ ही कंपनी किसी भी संगठन या कंपनी को अलग-अलग रंग के टिक देने पर भी काम कर रही है, जिसके बाद हर कैटेगरी के आधार पर टिक दिए जाएंगे, जैसे अभी सभी को ब्लू टिक दिए जा रहे हैं. इस नई व्यवस्था के बाद अलग अलग रंग के वेरिफिकेशन टिक यूजर्स को दिए जा सकते हैं.
Sorry for the delay, we’re tentatively launching Verified on Friday next week.
— Elon Musk (@elonmusk) November 25, 2022
Gold check for companies, grey check for government, blue for individuals (celebrity or not) and all verified accounts will be manually authenticated before check activates.
Painful, but necessary.
ट्विटर ने ब्लू वेरिफिकेशन सेवा पर लगा दी थी रोक
पेड ब्लू वेरिफिकेशन सेवा के कारण ट्विटर पर अचानक से फेक अकाउंट्स और खबरों की बाढ़ सी आ गई थी. ब्लू टिक के चार्ज पर सबसे पहले यह खबर आई थी कि मस्क इसके लिए यूजर्स से 20 डॉलर हर महीने लिए जाएंगे. इसको लेकर दुनियाभर में बहस छिड़ गई. सोशल मीडिया तरह-तरह के कमेंट आए. इस फैसले के बाद मस्क ने इसकी कीमत में कटौती करते हुए सोमवार को बताया कि अब हर महीने 20 की जगह सिर्फ 8 डॉलर ही चुकाने होंगे. पहले ट्विटर पर ब्लू टिक फ्री था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
मिसयूज के बाद रोकी गई सर्विस
ट्विटर का अधिग्रहण करते ही मस्क ने पेड ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की घोषणा की थी, लेकिन शुरू के दो दिन में ही लोगों ने इस सर्विस का मिसयूज किया. इससे कई नामी कंपनियों के अरबों रुपये डूब गए. इसके बाद कंपनी ने पेड सब्सक्रिप्शन को रोक दिया था. कंपनी ने कहा था कि कुछ सिक्युरिटी और प्राइवेसी पॉलिसी को मजबूत कर इसे फिर से 29 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. 29 नवंबर की तारीख की घोषणा खुद एलन मस्क ने की थी, लेकिन अभी भी ट्विटर के सामने इस प्लान में सुरक्षा संबंधी कई चिंताएं हैं, जिसे दूर किए बिना कंपनी इसे फिर से लॉन्च नहीं करना चाहती.
सभी सस्पेंड Twitter Accounts की होगी वापसी
एलन मस्क ने ट्विटर पर बैन अकाउंट वाले यूजर्स के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. अब मस्क सस्पेंड हुए अकाउंट फिर से शुरू किए जाएंगे. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर हैंडल को बहाल करने के बाद अन्य निलंबित अकाउंट को माफी देकर उनकी बहाली भी शुरू की जाएगी. ये फैसला लेने के पहले मस्क ने पोल करके लोगों से अपनी राय मांगी थी. 24 नवंबर को मस्क ने एक पोल क्रिएट किया था. जिसमें पूछा गया था क्या ट्विटर को निलंबित अकाउंट को ‘सामान्य माफी’ देनी चाहिए. इस पर 72.4% लोगों ने ने हां में जवाब दिया.
04:02 PM IST