Twitter से जल्द हटेगा डिवाइस लेबल, Musk ने ट्वीट कर दी जानकारी, कम स्क्रीन स्पेस की चिंता खत्म
Twitter में अब तक कई बड़े बदलाव हो चुके हैं. हाल ही में ब्लू सब्सक्रिप्शन को बंद किया गया. अब कंपनी अपने प्लेटफॉर्म से Device Label को हटाने की योजना बना रही है.
Twitter से जल्द हटेगा डिवाइस लेबल, Musk ने ट्वीट कर दी जानकारी, कम स्क्रीन स्पेस की चिंता खत्म
Twitter से जल्द हटेगा डिवाइस लेबल, Musk ने ट्वीट कर दी जानकारी, कम स्क्रीन स्पेस की चिंता खत्म
Twitter Removes Device Level: ट्विटर पर आए दिन कुछ न कुछ बदलाव होते रहते हैं. अब ट्विटर के मालिक मस्क ने एक और बदलाव को लेकर ट्वीट किया है. ट्विटर पर बड़ा बदलाव करते हुए कंपनी ने डिवाइस लेवल हटाने की बात की है. फिलहाल, यदि आप आईफोन यूजर्स हैं तो आपके ट्वीट के साथ नीचे 'ट्विटर फॉर आईफोन' लेबल लिखा दिखाई देता है और यदि यूजर्स के पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है, तो यह 'ट्विटर फॉर एंड्रॉइड' लेबल लिखा दिखता है. लेकिन नए फीचर्स के बाद लोगों को कम स्क्रीन स्पेस की चिंता नहीं होगी.
And we will finally stop adding what device a tweet was written on (waste of screen space & compute) below every tweet. Literally no one even knows why we did that …
— Elon Musk (@elonmusk) November 14, 2022
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
लेबल से स्क्रीन स्पेस होता है कम
ट्विटर से डिवाइस लेवल हटाने की जानकारी मस्क ने ट्वीट कर दी है. Elon Musk कर बताया कि हम जल्द ही डिवाइस लेबल हटाने वाले हैं. इसको लेकर ट्विटर के नए बॉस का कहना है कि आज के समय में माइक्रोसर्विसेज से ब्लोटवेयर को खत्म करना बेहद जरूरी है. इसी कड़ी में हम अंत में प्रत्येक ट्वीट के नीचे डिवाइस लेबल को हटाने वाले हैं. सारी तैयारी पूरी कर ल गयी है. जल्द ही इस फीचर को बंद कर दिया जाएगा.
हफ्ते में 40 घंटे ऑफिस में बिताने होंगे
इससे पहले ट्विटर CEO बनने के बाद एलन मस्क ने अपने कर्मचारियों को मेल भेजा. इस मेल में उन्होंने एक नया फरमान सुनाते हुए वर्क फ्रॉम होम खत्म कर दिया है.मस्क ने मेल में लिखा, अब वर्क फ्रॉम होम नहीं होगा. इसके साथ ही कर्मचारियों को अब कम से कम हफ्ते में 40 घंटे ऑफिस में बिताने होंगे. किसी आवश्यक मामलों में ही वे खुद ही इसकी अनुमति देंगे. एक रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने कहा कि इस संदेश में आर्थिक हालत के बारे में मीठी बातों का समय नहीं है. आप जानते ही हैं कि यह विज्ञापन पर आधारित ट्विटर जैसी कंपनी के लिए नुकसान देता है.
04:01 PM IST