Twitter Live Feature:  ट्विटर पर लगातार कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं. कभी ट्विटर के कर्मचारियों को हटाने की खबर आती है तो कभी ब्लू टिक के लिए चार्ज की. लेकिन जो नया बदलाव हुआ है उससे यूजर्स काफी फायदा मिलने वाला है. शनिवार को मस्क ने एक नया live tweeting फीचर को जोड़ा है. जिसके जरिए आप आसानी से किसी इवेंट के दौरान भी ट्वीट कर पाएंगे.एलन मस्क में ट्वीट कर बताया कि 'live twitting' फीचर अब प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हो गया है. लेखक मैट तैब्बी  अपने क्रिप्टिक ट्वीट ' थ्रेड: द ट्विटर फाइल्स' साथ एस नए फीचर का उपयोग करने वाले पहले यूजर बनें. मैटी ने अपना ट्वीट शेयर किया, इसके बाद मस्क ने पॉपकॉर्न इमोटिकॉन्स के साथ लिखा, हियर वी गो !!

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई लोगों ने दिए सुझाव लेखक मैट तैब्बी ने आगे लिखा कि ट्विटर फाइल्स दुनिया के सबसे बड़े और सबसे प्रभावशाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक के अंदर की शानदार स्टोरी बताती है. यह एक ह्यूमन-बिल्ट मैकेनिज्म की फ्रेंकस्टीनियन कहानी है, जो इसके डिजाइन के कंट्रोल से बनी है. ट्विटर के नए बॉस स्पैम/स्कैम अकाउंट से निपटने की कोशिश कर रहा है. इससे यूजर्स के फॉलोअर्स कम होने का अनुमान है.

Live Tweet का नया फीचर अगर हम लाइव ट्वीट फीचर की बात करें, तो इस फीचर के आने के बाद यूजर आसानी से ट्विटर पर चल रहे इवेंट के दौरान ट्वीट कर पाएगा. आप बीच में भी अपना ट्वीट थ्रेड जोड़ सकते हैं और व्यू भी ले सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ट्विटर की कैरेक्टर लिमिट इससे पहले मस्क ने ट्विटर अकाउंट पर वर्ड लिमिट बढ़ाने के संकेत दिए थे. एक यूजर ने मस्क को सुझाव देते हुए लिखा, ट्विटर पर कैरेक्टर लिमिट 280 से बढ़ाकर 1,000 कर देनी चाहिए, जिसके जवाब में मस्क ने कहा कि हम इस पर काम कर रहे हैं. हालांकि, शुरुआत में ट्विटर पर किए जाने वाले पोस्ट की कैरेक्टर लिमिट 140 थी, जिसे कुछ साल पहले बढ़ाकर 280 किया गया. Twitter Blue Tick सब्सक्रिप्शन कुछ दिन पहले ही एलन मस्क ने Twitter की 'वैरिफाइड बैज को लेकर बड़ा फैसला किया था.अपने ट्वीट में मस्क ने कहा कि अब अलग-अलग तरह के अकाउंट में अलग-अलग रंग के ट्वीट होंगे. जिसमें आम आदमी, सरकारी संस्था और कंपनियों को लेकर तीन तरह के रंगों का सिलेक्शन किया गया है. जिसमें सरकारी संस्था के लिए ग्रे टिक, कंपनी के लिए गोल्ड और आम आदमी के लिए ब्लू टिक होंगे. इसके साथ ही कंपनी किसी भी संगठन या कंपनी को अलग-अलग रंग के टिक देने पर भी काम कर रही है, जिसके बाद हर कैटेगरी के आधार पर टिक दिए जाएंगे, जैसे अभी सभी को ब्लू टिक दिए जा रहे हैं. इस नई व्यवस्था के बाद अलग अलग रंग के वेरिफिकेशन टिक यूजर्स को दिए जा सकते हैं.