Twitter Down: ट्विटर डाउन से यूजर्स परेशान, लॉगिन में परेशानी, फीड पेज भी नहीं हो रहा एक्सेस
Twitter Outage: ट्विटर लॉगइन करने पर Something went wrong, but don't fret — let’s give it another shot.try again का मैसेज दिख रहा है. कई यूजर्स ने इसके स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं.
Twitter Down: ट्विटर डाउन से यूजर्स परेशान, लॉगिन में परेशानी, फीड पेज भी नहीं हो रहा एक्सेस
Twitter Down: ट्विटर डाउन से यूजर्स परेशान, लॉगिन में परेशानी, फीड पेज भी नहीं हो रहा एक्सेस
Twitter Outage: आज सुबह से कई ट्विटर यूजर्स को ट्विटर इस्तेमाल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. यूजर्स को ट्विटर पर अपनी फीड एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. फीड पेज पर यूजर्स को एक मैसेज दिख रहा है, जिसमें लिखा है Something went wrong, but don't fret — let’s give it another shot. हालांकि, केवल वेब यूजर्स को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि ऐप यूजर्स के लिए चीजें फिलहाल ठीक हैं.साथ ही कई ट्विटर यूजर्स ने लॉग इन की समस्या भी रिपोर्ट कर रहे हैं.
कई लोगों ने की शिकायत
केवल वेब यूजर्स को इस कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि ऐप यूजर्स के लिए चीजें ठीक हैं. कुछ ही दिनों पहले इंस्टाग्राम को भी आंशिक रूप से आउटेज का सामना करना पड़ा. कुछ यूजर तो ऐसे भी है, जिनका ट्विटर वेब पर चल रहा था, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद उनका भी बंद हो चुका है. यह आउटेज लगभग सुबह 3 बजे शुरू हुआ. सुबह 7 बजे के आसपास यह समस्या गंभीर हो गई और बहुत से लोगों को ट्विटर अकाउंट एक्सेस करने में समस्या हो रही थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्विटर कर्मचारियों की हो सकती है छंटनी
न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर कर्मचारियों को ईमेल में जानकारी दे दी गई थी कि छंटनी शुरू होने वाली है और श्रमिकों को निर्देश दिया गया था कि वे घर जाएं और शुक्रवार को ऑफिस न लौटें क्योंकि छंटनी शुरू हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, ईमेल में कहा गया है कि ट्विटर (Twitter) में सुधार की कोशिश में, हम अपने वैश्विक कार्यबल को कम करने की कठिन प्रक्रिया से गुजरेंगे. हम मानते हैं कि यह कई व्यक्तियों को प्रभावित करेगा जिन्होंने ट्विटर में बहुमूल्य योगदान दिया है, लेकिन कंपनी की सफलता को आगे बढ़ाने के लिए दुर्भाग्य से यह एक्शन जरूरी है.
07:31 PM IST