Twitter Tick: ब्लू, गोल्ड, ग्रे के बाद अब पर्पल और ग्रीन भी... जानिए कौन सा रंग किसे मिलेगा और क्या कहता है?
Twitter Tick: ट्विटर ने अलग-अलग रंग के लेबल्स (Twitter New Labels) लॉन्च किए हैं. जिसमें अलग-अलग संस्थाओं जैसे सरकारी, गैर सरकारी और इंडीविजुअल को अलग-अलग रंग की कलर बैज (Color Badge) दिया गया है.
Twitter Tick: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) के हाथों में आने के बाद ट्विटर (Twitter App) में लगातार नए-नए बदलाव किए जा रहे हैं. हाल ही में ट्विटर पर मिलने वाले ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) पर बड़ा बदलाव हुआ था और एलन मस्क ने ब्लू टिक के लिए पैसे देने की बात कही. इसके बाद ट्विटर पर अलग-अलग संस्थाओं को वेरिफाई करने और पैरोडी अकाउंट्स की पहचान करने के लिए ट्विटर ने अलग-अलग रंग के लेबल्स (Twitter Tick) लॉन्च किए हैं. जिसमें अलग-अलग संस्थाओं जैसे सरकारी, गैर सरकारी और इंडीविजुअल को अलग-अलग रंग की कलर बैज (Color Badge) दिया गया है. इसमें गोल्डन, ब्लू, ग्रे और पर्पल कलर शामिल हैं. यहां जानते हैं कि किस संस्था के लिए किस रंग को चुना गया है.
ब्लू चेकमार्क (Blue Label/checkmark)
नए नियम के मुताबिक, ब्लू बेंचमार्क दो लोगों के पास होगा. पहला- ट्विटर के पहले वेरिफिकेशन क्राइटेरिया (Twitter Verification Criteria) के तहत वेरिफाईड अकाउंट्स होंगे. इसके अलावा वो अकाउंट्स जो ट्विटर के नए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue subscription) प्रोडक्ट और कुछ निश्चित रिक्वायरमेंट्स पूरा करते हैं, उन्हें ब्लू टिक मिलेगा.
गोल्ड चेकमार्क और स्कैयर प्रोफाइल फोटो (Gold checkmark)
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
ये बेंचमार्क बताता है कि ये अकाउंट एक आधिकारिक या ऑफिशियल बिजनेस अकाउंट है, जो बिजनेस के लिए ट्विटर ब्लू के जरिए संचालित हो रहा है.
ग्रे चेकमार्क (Grey checkmark)
ग्रे चेकमार्क बताता है कि ये अकाउंट सरकारी इंस्टीट्यूशनल या ऑफिशियल अकाउंट है. इसके अलावा ये एक मल्टीलैटरल ऑर्गनाइजेशन भी हो सकता है. इसमें नेशनल, लोकल क्राइसिस रिस्पॉन्स, पब्लिक सेफ्टी, लॉ एनफोर्समेंट, रेगुलेटरी एजेंसी, एंबेसी और दूसरे मुख्य नेशलन लेवल एजेंसी शामिल हैं. इसके अलावा इस चेकमार्क में हेड ऑफ स्टेट, फॉरेन ऑफिशियल स्पॉक्सपर्सन, टॉप डिप्लोमैटिक लीडर, कैबिनेट मेंबर्स (नेशनल लेवल), इंस्टीट्यूशनल अकाउंट्स, टॉप ऑफिशियल और आधिकारिक प्रवक्ताओं को ये चेकमार्क मिलेगा.
ऑफिशियल लेबल्स (Official labels)
ये लेबल्स कमर्शियल कंपनियां जैसे बिजनेस पार्टनर्स, मेजर ब्रांड्स, मीडिया आउटलेट और पब्लिशर्स को दिया जाएगा.
राज्यों से मान्यता प्राप्त मीडिया लेबल्स और सरकारी लेबल्स
इसमें राज्यों की ओर से मान्यता प्राप्त मीडिया लेबल्स और उनके करीब काम करने वाले इंडीविजुअल को शामिल किया जाएगा. सरकारी लेबल्स में मुख्य देशों में डिप्लोमेसी और जियोपॉलिटिकल अकाउंट्स देखते हैं, जहां ट्विटर ऑपरेट करता है, उन्हें शामिल किया गया है. इसके अलावा इन अकाउंट्स एक छोटा सा फ्लैग भी दिया जाएगा, जो बताएगा कि ये अकाउंट सरकारी है या राज्य मान्यता प्राप्त मीडिया के लिए पॉडियम है.
ऑटोमेटेड अकाउंट्स लेबल्स (Automated account labels)
ये लेबल्स यूजर्स को ये बताने में मदद करेगा कि ये विशेष खाता बोट अकाउंट है या नहीं. जब एक अकाउंट के आगे ऑटोमेटेड अकाउंट लेबल्स लगा होगा, जिससे आपको पता चलेगा कि ये कंटेंट खुद से जनरेटेड है या किसी मानव द्वारा लिखा गया है. अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है.
सेल्फ सेलेक्टेड (Self-selected)
इसमें प्रोफेशनल कैटेगरी लेबल्स को शामिल किया गया है. इस लेबल के जरिए ट्विटर पर यूजर्स, जब प्रोफेशनल अकाउंट में खुद को बदलेंगे तो इसका इस्तेमाल करेंगे. इन लेबल्स पर ट्विटर का कंट्रोल नहीं होगा और यूजर्स किसी भी टाइम प्रोफेशनल कैटेगरी को बदल सकता है.
03:42 PM IST