Twitter Encrypted Direct Message: ट्विटर पर अब यूजर्स एनक्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज (Encrypted Direct Message) कर सकते हैं. नया फीचर वॉट्सऐप की तरह ही है. इस फीचर के जरिए लोगों की चैट्स और भी ज्यादा प्राइवेट हो जाएंगी. यानि अगर आपने किसी को मैसेज किया है, तो वॉट्सऐप की तरह उस मैसेज के नीचे एनक्रिप्टेड मैसेज लिखा नजर आएगा. इसका मतलब ये कि कोई भी साइबर फ्रॉड आपकी चैट्स को रीड नहीं कर पाएगा. आइए जानते है क्या है ये फीचर और कैसे काम करता है. 

ट्राई करे पर विश्वास न करें- एलन मस्क

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, एलन मस्क ने इस फीचर के बारे में कल यानि 11 मई को बताया था, जिसे आज लॉन्च भी कर दिया. मस्क ने ट्वीट कर कहा कि एनक्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज का अर्ली वर्जन लॉन्च हो गया है. इसे ट्राई करो, लेकिन इस पर भरोसा मत करो. नया फीचर हूबहू वॉट्सऐप जैसा है. 

सभी यूजर्स के लिए नहीं है ये सुविधा

इस फीचर को लाइव कर दिया गया है. इसकी मदद से यूजर्स ट्विटर एनक्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज कर सकते हैं. हालांकि नए फीचर का इस्तेमाल हर यूजर नहीं कर पाएगा. 

कौन यूज कर सकता है

ट्विटर ने इस फीचर को केवल Twitter Blue यूजर्स के लिए ही रोलआउट किया है. यानि अगर आपके ट्विट ब्लू का सब्सक्रिप्शन है, तभी आप इस फीचर को यूज कर पाएंगे. 

कहां मिलेगा यूज करने का ऑप्शन

इसे यूज कैसे किया जाएगा इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. ट्विटर ने इस फीचर को फेज मैनर में लॉन्च किया है. इसमें यूजर्स को डीएम बॉक्स में एन्क्रिप्शन का ऑप्शन मिलेगा. 

कैसे काम करेगा (How to Use Encrypted Direct Message)

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपका ट्विटर ब्लू यूजर होना जरूरी है. इसके लिए डायरेक्ट मैसेज पर जाना होगा. यहां पर एनक्रिप्शन का ऑप्शन मिलेगा, जो टॉप राइट कॉर्नर पर होगा. 

यूज करने के लिए भेजे रिक्वेस्ट

लॉक के आइकन को आप ऑन या ऑफ कर सकते हैं. फीचर का इस्तेमाल आप तभी कर सकते हैं, जब रिसीवर और सेंडर दोनों के पास ट्विटर का लेटेस्ट ऐप हो. एन्क्रिप्टेड मैसेज के लिए आपको एक रिक्वेस्ट करनी होगी. 

Encrypted DM

भेजी गई रिक्वेस्ट को यूजर्स को एक्सेप्ट करना होगा. जैसे ही रिसीवर आपकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करेगा. आप उससे एन्क्रिप्टेड चैटिंग कर सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें