क्या 'खेल' खेल रहे हैं Elon Musk, ट्विटर पर Doge आइकन हटाकर दोबारा लगा दी चिड़िया
Twitter Logo Changed: ट्विटर के सीईओ ने एक हफ्ते में दूसरी बार अपने लोगो में बदलाव किया है. पहले उन्होंने चिड़िया की जगह 'Doge' आइकन लगाया था. अब उसे वापस से बदल दिया.
Twitter Logo Changed Again: Elon Musk ने जबसे ट्विटर की कमाल संभाली है, तभी से ट्विटर पर वो आए दिन बदलाव कर रहे हैं. हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर के आइकन से 'चिड़िया' के लोगो को हटाकर डॉग आइकन 'Doge' लगा दिया था. लेकिन आज यानी 7 अप्रैल को एलन ने वापस से ट्विटर के लोगो पर चिड़िया लगा दी है. वापस लोगो बदलने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शंस आ रहे हैं आइए जानते हैं क्या है माजरा.
लौट आई ट्विटर की 'चिड़िया'
दरअसल एलन मस्क ने जिस कुत्ते की फोटो ट्विटर आइकन पर लगाई थी, वो Memes के साथ शेयर होने वाले कुत्ते की तस्वीर थी. इस कुत्ते को Doge कहा जाता है. वहीं इस कुत्ते की तस्वीर को क्रिप्टोकरेंसी 'Dogecoin' के लोगो के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है. बता दें साल 2013 में Doge इमेज का इस्तेमाल ट्विटर पर Memes के रूप में शुरू किया गया था. वापस से उन्होंने चिड़िया की तस्वीर क्यों लगा दी इसके पीछे की वजह पता नहीं चली है.
आइकन बदलने का सुझाव किसने दिया?
हालांकि अभी भी ये तय नहीं है कि ये लोगो हमेशा के लिए रहने वाला है या कुछ समय के बाद इसे बदल दिया जाएगा. आइकन बदलने का सुझाव उनके मन में एक ट्विटर यूजर ने डाला था. दरअसल कुछ समय पहले एलन मस्क ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उनकी और एक ट्विटर यूजर की पुरानी बातचीत है. इस यूजर ने एलन मस्क को सलाह दी थी कि ट्विटर खरीद लो और इसके लोगो को 'Doge' से बदल दो. अब एलन मस्क ने लिखा है कि उन्होंने अपना वादा निभा दिया है. उनके इस ट्वीट को कुछ ही देर में करोड़ों लोग देख चुके हैं.
As promised pic.twitter.com/Jc1TnAqxAV
— Elon Musk (@elonmusk) April 3, 2023
मस्क ने किया था Meme शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा एलन मस्क ने एक मीम शेयर किया था. इसमें Doge एक कार में बैठा है और ट्रैफिक पुलिस का कर्मचारी उसका ID Card चेक कर रहा है. आईडी कार्ड पर ट्विटर का चिड़िया वाला लोगो लगा हुआ है. इस पर Doge ने कहा कि ये तो पुराना फोटो है.
— Elon Musk (@elonmusk) April 3, 2023
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:32 AM IST