Twitter Account Ban: कहीं आपका अकाउंट तो नहीं हुआ बैन? कंपनी ने भारत में 48,624 अकाउंट किए डिलीट
Twitter Account Ban in India: इन दिनों एलन मस्क अकाउंट्स को तेजी के साथ बैन कर रहे हैं. इसके पीछे की वजह कंपनी ने नियमों को फॉलो नहीं करना दिया है.
Twitter Account Ban in India: ट्विटर के सीईओ की कुर्सी जब से एलन मस्क ने संभाली है, तभी से लेकर आज तक ट्विटर में बदलाव किए जा रहे हैं. ट्विटर आए दिन चर्चा का विषय बना रहता है. इन दिनों एलन मस्क अकाउंट्स को तेजी के साथ बैन कर रहे हैं. इसके पीछे की वजह कंपनी ने नियमों को फॉलो नहीं करना दिया है. बता दें, एलन मस्क की तरफ से संचालित ट्विटर ने देश में 26 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच बाल यौन शौषण और अश्लीलत को बढ़ावा देने वाले 45,589 अकाउंट्स को बैन कर दिया है. वहीं, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने देश में अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले 3,035 अकाउंट्स को भी बंद किया है.
48 हजार से अधिक अकाउंट्स किए बैन
ट्विटर ने भारत में कुल मिलाकर रिपोर्टिंग पीरियड में 48,624 अकाउंट्स को बैन किया है. नए IT नियमों के तहत, ट्विटर ने साल 2021 के अनुपालन में अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि उन्हें एक ही समय-सीमा में भारत में यूजर्स से 755 शिकायतें मिलीं और उनमें से 121 यूआरएल पर कार्रवाई की.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
इनमें कोर्ट के आदेशों के साथ व्यक्तिगत यूजर्स से प्राप्त शिकायतें भी शामिल हैं. भारत से अधिकांश शिकायतें दुर्व्यवहार/उत्पीड़न (681), आईपी से संबंधित उल्लंघन (35), घृणित आचरण (20), और गोपनीयता उल्लंघन (15) के बारे में थी.
अकाउंट सस्पेंशन की अपील पर एक्शन में ट्विटर
अपनी नई रिपोर्ट में ट्विटर ने कहा है कि उसने 22 शिकायतों पर भी कार्रवाई की, जो अकाउंट सस्पेंशन की अपील कर रहे थे. इन सभी का समाधान किया गया और उचित प्रतिक्रिया भेजी गई. हमने स्थिति की बारीकियों की समीक्षा करने के बाद इनमें से किसी भी अकाउंट के सस्पेंशन को वापस नहीं लिया. सभी अकाउंट्स बंद हैं.
कंपनी ने कहा, हमें इस रिपोर्टिंग अवधि के दौरान ट्विटर अकाउंट्स के बारे में सामान्य प्रश्नों से संबंधित 1 अनुरोध भी प्राप्त हुआ. नए आईटी नियम 2021 के तहत 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होगी.
10:36 AM IST