उड़ने वाली है 'नीली चिड़िया', अब जगह लेगा 'X', Elon Musk लगातार दे रहे हैं X से जुड़ा अपडेट
Twiiter New X Logo: एलन मस्क ने ऐलान कर दिया है कि शाम तक ट्विटर का लोगो (Logo) भी बदल जाएगा. इस नीली चिड़िया की जगह पर अब 'X' नजर आएगा.
Twiiter New X Logo: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आए दिन बदलाव हो रहे हैं. सबसे बड़ा बदलाव है ट्विटर का नाम. जी हां एलन मस्क अब ट्विटर का नाम बदलकर 'X' रख रहे हैं. एलन ने #TwitterX X.com को Twitter.com पर रीडायरेक्ट कर दिया है. यानि कि जब आप गूगल पर X.com लिखेंगे, तो ये सीधा आपको ट्विटर के प्लेटफॉर्म पर ले जाएगा. वहीं एलन मस्क ने ऐलान कर दिया है कि शाम तक ट्विटर का लोगो (Logo) भी बदल जाएगा. इस नीली चिड़िया की जगह पर अब 'X' नजर आएगा.
एलन मस्क ने कहा कि हम ट्विटर की रीब्रांडिंग करने जा रहे हैं. अब ट्विटर का Logo बदलकर Bird से X कर दिया जाएगा. इसे आज ही (24 जुलाई) को लाइव किया जाएगा. बता दें, ट्विटर के लोगो को बदलने से पहले ही मस्क ने अपनी प्रोफाइल पिक बदल दी है. उन्होंने प्रोफाइल पिक में 'X' लोगो लगाया है. मस्क ने एक वीडियो को भी पिन किया है, जिसमें ट्विटर का लोगो एक्स में बदलते हुए दिखाई दे रहा है. X एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जो सब कुछ डिलीवर कर सकता है. पेमेंट, बैकिंग और ई-कॉमर्स जैसी सर्विसेज भी.
Example: जब आप गूगल पर http://X.com डालेंगे, तो ये सीधा https://twitter.com/ पर ले जाएगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ऐसी चर्चा है कि प्लेटफॉर्म का डिफॉल्ट रंग बदलकर काला कर दिया जाएगा. यानि अभी जो ब्लू थीम है, वो ब्लैक में बदल जाएगी. एलन मस्क का twitter को Super app बनाने के लक्ष में रिब्रांडिंग पहला कदम है. Twitter, चीन के WeChat जैसे पेमेंट्स, मैसेजिंग, नौकरी ढूंढने जैसे क्षेत्रों में एंट्री लेगा. लेकिन सबसे मन में ये सावल आ रहा होगा कि आखिरकार ये X क्या है इसका एलन से क्या कनेक्शन है?
क्या था X.com कंपनी
बता दें, एलन मस्क का X Letter से कनेक्शन साल 1999 से है. उस दौरान उन्होंने X.com नाम की ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी बनाई थी. इसके बाद ये एक अन्य कंपनी के साथ मर्ज हो गई, जो PayPal बन गई. फिर साल 2017 में एलन मस्क ने PayPal से X.Com को दोबारा से खरीद लिया. अब जानते हैं X कैसे ट्विटर से करेगा कनेक्ट.
ट्विटर CEO Linda Yaccarino ने कहा कि AI पावर्ड X हमें उन तरीकों से कनेक्ट करेगा, जिनकी हम कल्पना करना शुरू कर रहे हैं. बता दें, जब एलन मस्क ने लिंडा को ट्विटर की कमान थमाई थी, उस ट्वीट में भी एलन ने 'X' लिखा था और कहा था कि मैं उनके साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हूं.
Elon Musk 'X' का लगातार दे रहे हैं Reminder
Elon Musk ट्विटर के लोगो को बदलने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इस पर वो लगतार फैंस के साथ अलग-अलग अंदाज में अपडेट्स शेयर कर रहे हैं.
पहले DogeDesigner ने किया ट्वीट- 1999 से है X.com logo.
एलन ने किया ट्वीट- Tesla के बैकड्रॉप के साथ X लोगो का भी प्रमोशन हुआ. एलन ने कहा 'मुझे X लेटर काफी पसंद है'.
http://X.com सर्च में डालमे से https://twitter.com/ खुल जाएगा.
एलन ने खाली X के साथ किया ट्वीट
एलन मस्क ने ट्विटर पर अपने हेडक्वार्टर की तस्वीर शेयर की है जिस पर बड़े अक्षरों में X लिखा हुआ है.
Our headquarters tonight pic.twitter.com/GO6yY8R7fO
— Elon Musk (@elonmusk) July 24, 2023
Twitter Vs Threads कौन जीता?
लॉन्च के 5 दिनों के अंदर 10 करोड़ लोगों ने थ्रेड्स के लिए साइन अप किया. ट्विटर के अन्य कॉम्पीटिशर्स की तरह, थ्रेड्स भी अपनी पकड़ खोता दिख रहा है. ऐप ट्रैकिंग फर्म सेंसर टावर ने बताया कि लोगो का थ्रेड्स के प्रति रुचि कम हो गई है. थ्रेड्स के एक्टिव उसेर्स में 20% की गिरावट देखी गई. थ्रेडस पर बिताया गया समय 20 मिनट से 50% घटकर 10 मिनट रह गया.
01:42 PM IST