Telegram Premium: टेलीग्राम ने भारत में अपने यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन फीस सस्ता कर दिया है. अब आप सिर्फ 179 रुपये में टेलीग्राम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लें सकते हैं. पहले  प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को लिए 469 रुपये खर्च करने होते थे. टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में लोग सबसे ज्यादा टेलीग्राम का उपयोग करते है. रिपोर्ट्स के अनुसार, देश में हर महीने 120 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता टेलीग्राम इस्तेमाल करते हैं. 4GB फाइल अपलोड करने की मिलेगी सुविधा थर्ड-पार्टी डेटा के अनुसार,  ग्लोबली प्रीमियम यूजर्स के लिए टेलीग्राम की मंथली सब्सक्रिप्शन $4.99 से $6 के बीच है. Telegram Premium यूजर्स ऐप में 4GB फाइल अपलोड कर सकते हैं. वहीं फ्री ऐप पर यूजर्स को 2GB की लिमिट मिलती है. कंपनी का दावा है कि प्रीमियम यूजर्स मीडिया को सबसे तेज स्पीड से डाउनलोड कर सकते हैं. पिछले महीने कस्टम इमोजी का मिला था ऑप्शन टेलीग्राम ने पिछले महीने ही कस्टम इमोजी का ऑप्शन दिया था. कंपनी ने कहा कि प्रीमियम उपयोगकर्ता कस्टम इमोजी के अनंत चयन से प्रतिक्रिया ले सकते हैं. Telegram Premium यूजर्स को मिलेंगे ये फायदे

  • ऐप में 4GB फाइल अपलोड करने की मिलेगी सुविधा.
  • हर 200 चैट के साथ 20 चैट तक फोल्डर बनाने की सुविधा.
  • वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलने का मिलेगा ऑप्शन होगा.
  • फ्री में मिलेंगे एक्सक्लूसिव स्टिकर्स, एक्स्ट्रा इमोशन और एक्सप्रेशन इफेक्ट.
  • प्रीमियम यूज़र्स को नए आइकन मिलते हैं जिन्हें वे अपनी होम स्क्रीन में जोड़ सकते हैं.
  • आप प्रीमियम स्टार, नाइट स्काई या टर्बो-प्लेन में से चुन सकते हैं.
  • प्रीमियम वर्जन वाले ग्राहकों को बार-बार ऐड नहीं देखने को मिलेंगे.
  • प्रीमियम सब्सक्रिप्शन यूजर्स अपने नाम के साथ अपने मूड के अनुसार एनिमेटेड इमोजी भेज सकते हैं.

टेलीग्राम के कुछ दमदार फीचर्स

  • चैट फोल्डर बनाना
  • Nearby People और groups को ऐड करना
  • भेजे हुए मैसेज को Edit करना
  • Sender के मैसेज को डिलीट करना
  • Multiple अकाउंट का इस्तेमाल करना
  • अपनी चैट को लॉक करें