National Education Policy 2020 की तीसरी वर्षगांठ पर ULLAS मोबाइल App लॉन्च, जानें कैसे आएगी काम
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति,2020 की तीसरी वर्षगांठ पर भारत मंडपम में अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2023 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारत मंडपम के दर्शकों को संबोधित करते हुए नारा दिया'जन जन साक्षर' और उल्लास मोबाइल एप्लिकेशन : नव भारत साक्षरता कार्यक्रम लॉन्च किया.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति : नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति,2020 की तीसरी वर्षगांठ पर भारत मंडपम में अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2023 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारत मंडपम के दर्शकों को संबोधित करते हुए नारा दिया'जन जन साक्षर' और उल्लास मोबाइल एप्लिकेशन : नव भारत साक्षरता कार्यक्रम लॉन्च किया.
ULLAS App का क्या काम है
यह ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, जो एनसीईआरटी के दीक्षा पोर्टल के माध्यम से शिक्षार्थियों को अलग -अलग शैक्षिक संसाधनों से जोड़ने के लिए एक डिजिटल गेटवे के रूप में काम करेगा . डिजिटल लिटरेसी और राष्ट्र निर्माण में भाग लेने के लिए नागरिकों कोआर्थिक और आवश्यक जीवन कौशल को बढ़ावा देने का काम करता है .
शिक्षा मंत्री : 'कर्तव्य' या 'कर्तव्य बोध'
शिक्षा मंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि उल्लास देश के राष्ट्र निर्माण में शामिल होने के लिए फक्शनल लिटरेसी , व्यावसायिक कौशल और पाइनेंशियल लिटरेसी, कानूनी लिटरेसी, डिजिटल लिटरेसी और नागरिकों के किसी व्यक्ति, समुदाय या संगठन की आर्थिक और कई महत्वपूर्ण जीवन कौशल को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करेगा.
शिक्षा मंत्रालय के अनुसार ULLAS की पहल
शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, उल्लास पहल एक सीखने के पारिस्थितिकी को बढ़ावा देकर पूरे देश में शिक्षा और लिटरेसी में क्रांति लाने के लिए तैयार है. जो हर व्यक्ति तक पहोचेगा और बुनियादी लिटरेसीऔर महत्वपूर्ण जीवन कौशल कोअंतर को कम कर सकता है.
15 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों के लिए बेसिक शिक्षा
यह 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के उन नागरिकों को बेसिक शिक्षा और डिजिटल और पाइनेंशियल लिटरेसी और महत्वपूर्ण जीवन कौशल प्रदान करता है . जो स्कूल जाने का अवसर खो चुके हैं उन्हे ULLAS की मदत से शिक्षीत करा जाएगा
ULLAS App से केसे जुडे़
नव भारत साक्षरता कार्यक्रम तक पहुंचने के लिए, इच्छुक व्यक्ति Google PlayStore या iOS ऐप स्टोर से मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें