भई वाह! अब Facebook पर भी बना सकेंगे लंबी Reels, मेटा लेकर आया नए फीचर्स
Meta brings new feature: नए फीचर्स की मदद से अब क्रिएटर्स फेसबुक पर 60 सेकेंड की बजाय 90 सेकेंड की रील बना सकेंगे. इस सर्विस से क्रिएटर्स अपनी ज्यादा क्रिएटिविटी दिखा सकेंगे.
Meta brings new feature: फेसबुक (Facebook) पर रील (Reel) बनाने वाले यूजर्स के लिए खुशखबरी है. मेटा (Meta) ने 'Creative Expression' बैनर के तहत कई फीचर रिलीज किए हैं. इनमें रेडी-मेड रील और ग्रोव्स जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसी के साथ कंपनी ने फेसबुक रील्स की टाइमिंग भी बढ़ा दी है. यानी जो रील्स अब तक आप 60 सेकेंड्स की बनाते आए थे, उन्हें अब 90 सैकेंड्स तक बना सकेंगे. कंपनी का मानना है कि इन फीचर्स की मदद से क्रिएटर्स अपने आपको बेहतर तरीके से एक्सप्रेस कर सकेंगे, साथ ही व्यूअर्स को अपने साथ जोड़ सकेंगे. आइए जानते हैं कैसे काम करेंगे ये फीचर्स.
Facebook पर बना सकेंगे 90 सेकेंड की Reel
मेटा के अनुसार, नए फीचर्स की मदद से अब क्रिएटर्स फेसबुक पर 60 सेकेंड की बजाय 90 सेकेंड की रील बना सकेंगे. इस सर्विस से क्रिएटर्स अपनी ज्यादा क्रिएटिविटी दिखा सकेंगे, जिससे यूजर बेस ज्यादा बनागे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रेडी-मेड रील (Ready-Made Reel)
रील की ड्यूरेशन बढ़ाने के साथ-साथ कंपनी ने रेडी-मेड रील को भी प्लेटफॉर्म से जोड़ा है. ये प्री-मेड रील टेम्पलेट्स हैं. कंपनी का मानना है कि क्रिएटर्स इनका इस्तेमाल करके अपनी वीडियो को पर्सनल टच देने के साथ भावनात्मक स्तर पर अपने व्यूअर्स के साथ जुड़ सकेंगे.
ग्रोव्स (Groves)
नया फीचर यूजर की पसंदीदा सॉन्ग की रिदम को वीडियो की स्पीड से सिंक्रनाइज करने के लिए विजुअल बीट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है. इससे व्यूअर्स को बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा.
टेम्पलेट्स (Templates)
यूजर्स को प्री-डिजाइन टेम्पलेट्स मिलेंगी, जिनका यूज रील बनाने के लिए किया जा सकता है. क्रिएटर्स को इसमें एनिमेशन, फिल्टर और टेक्स्ट जोड़ने की सुविधा मिलेगी. कंपनी का कहना है कि इसके जरिए यूजर शानदार वीडियो बना सकेंगे.