Gmail अकाउंट के बिना फोन अधुरा और फोटोज के बिना आपका लाइफस्टाइल. ये दोनों ही आपकी लाइफ में बड़ा पार्ट प्ले करते हैं. ऐसे में अगर खबर आए कि आपके पुराने Gmail अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा या फिर पुरानी फोटोज को डिलीट कर दिया जाएगा, तो कैसा लगेगा? जी हां Gmail जल्द ही किन्हीं वजहों के चलते ये बड़ा कदम उठाने जा रहा है. अगर आपका भी पुराना Gmail अकाउंट और पुरावी फोटोज उसमें स्टोर है, तो तुरंत नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करके उन्हें बचा लें. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2020 में गूगल अपने यूजर्स को अलर्ट कर चुका है कि वो इनएक्टिव जीमेल अकाउंट में स्टोर डेटा को खत्म करने की कोशिश करेगा. लेकिन वो खुद से भी अकाउंट डिलीट नहीं करेगा. नई पॉलिसी के चलते कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसके बाद गूगल को स्टोरेज पर आने वाले खर्च में कमी करने में आसानी होगी. नया प्रोसेस इस साल दिसंबर महीने से शुरू हो सकता है. 

पुराने अकाउंट को डिलीट करेगा Google

गूगल ने अनाउंस कर बताया कि जीमेल के कई ऐसे अकाउंट्स हैं, जो कई साल से बंद हैं या फिर इनएक्टिव हैं. इस अकाउंट में कुछ स्टोरेज है. ऐसे अबतक लाखों अकाउंट्स देखे जा चुके हैं. इसलिए कंपनी ने नई पॉलिसी का ऐलान किया है. 

क्यों डिलीट करने पड़ रहे हैं अकाउंट?

गूगल ने अपने ब्लॉगपोस्ट में बताया कि उनके इंटरनल एनालिसिस से पता चला है कि इनएक्टिव अकाउंट में 2 Step Verification सेटअप करने की संभावना एक्टिव अकाउंट की तुलना में करीब 10 गुना कम है. यानि कि अकाउंट आमतौर पर असुरक्षित होते हैं. 

गूगल अकाउंट के साथ फोटोज भी करेगा डिलीट- जानें क्यों

गूगल एक्टिव अकाउंट डिलीट करने के साथ- साथ गूगल वर्कस्पेस में मौजूद कंटेंट, डॉक्स, ड्राइव्स, मीट और कैलेंडर और गूगल फोटोज को भी कर देगा. गूगल की ये पॉलिसी सिर्फ व्यक्तिगत अकाउंट के लिए फॉलो किया जाएगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें