Google लाया यात्रियों के लिए जबरदस्त फीचर, अब अच्छे होटल और सस्ती फ्लाइट ढूंढना हुआ आसान- जानें कैसे करें इस्तेमाल
Google search: गूगल सर्च के नए फीचर में यूजर्स को ट्रेवलिंग से जुड़े बड़े काम के फीचर्स मिलेंगे. इससे यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा मजेदार बनाया जा सकता है.
Google Search: गूगल अपने यूजर्स के लिए दमदार फीचर लेकर आया है. नया फीचर यात्रियों के लिए बड़ा ही दिलचस्प है. अब ट्रैवलर्स गूगल सर्च इंजन की मदद से अच्छे होटल ढूंढना और सस्ती फ्लाइट बुक औक छुट्टीयों की प्लानिंग जैसे काम कर सकती है. इतना ही नहीं, गूगल के मुताबिक, नए फीचर्स के जरिए यूजर्स छुट्टियों के दौरान की जाने वाली चीज़ों को भी आसानी से सर्च कर पाएंगे. खास तौर पर कंपनी फ्लाइट के लिए एक नया Price Guarantee बैज भी ला रही है. आइए जानते हैं कैसे काम करेगा नया फीचर.
मजेदार होगा ये ऐप
गूगल सर्च के नए फीचर में यूजर्स को ट्रेवलिंग से जुड़े बड़े काम के फीचर्स मिलेंगे. इससे यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा मजेदार बनाया जा सकता है. इससे कम दाम में फ्लाइट सर्च कर सकते हैं और घूमने के लिए बेहतर प्लानिंग करने में भी मदद मिलेगी.
कंपनी ने जारी किया Price Guarantee बैज
बता दें, नए फीचर में यूजर्स को Price Guarantee बैज वाली फ्लाइट भी नजर आएंगी. Price Guarantee बैज के साथ आने वाली फ्लाइट का मतलब ये है कि कंपनी को लग रहा कि आज ये कीमत इससे और कम नहीं होगी.
वापस मिलेगी कम की हुई कीमत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
साथ ही गूगल के साथ फ्लाइट बुक करने पर कंपनी कीमत देखती रहेगी और अगर कीमत गिरती है, तो आपको कीमत पर जितना फर्क आया है, वो वापस कर दिया जाएगा. आप पहले से ही देख सकते हैं कि एवरेज की तुलना में मौजूदा कीमतें कम, टिपिकल या ज्यादा हैं.
Google Pe के जरिए वापस मिल जाएगा पैसा
कंपनी ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया कि वो डिपार्चर तक हर दिन कीमत पर अपनी नजर रखेंगे और अगर ये नीचे जाती है, तो यूजर्स को Google Pe के थ्रू जितना भी पैसा बचा है, वो वापस भेज देंगे. अब यूजर्स इस भरोसे के साथ बुकिंग कर सकते हैं कि आप कोई बड़ी डील नहीं खो रहे हैं. इस पायलट प्रोग्रोम के दौरान प्राइज गांरटी बैज केवल ‘बुक ऑन गूगल’ यात्रा कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध है. इसकी शुरुआत अभी संयुक्त राज्य से हुई है.
होटल सर्च करना हुआ आसान
गूगल अपने यूजर्स के लिए मोबाइल पर होटल ब्राउज करने और खोजने के लिए एक नया तरीका भी लेकर आया है. अब “Soho London hotels” जैसी किसी चीज को सर्च करने पर View More पर क्लिक करते ही एक नया ऑप्शन मिलेगा.
इसकी मदद से यूजर्स स्वाइप करके स्टोरी प्रारूप में सभी प्रॉपर्टी का पता लगा पाएंगे. यहां से, आप होटल की फोटो के माध्यम से अन्य जानकारियां पा सकते हैं. आप होटल को सेव भी सकते हैं. सब कुछ करने के बाद ब्राउजिंग जारी रखने के लिए ऊपर की ओर स्वाइप कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:48 PM IST