Google ने जारी किया पेरेंट्स के लिए खास फीचर, अब एक ही डिवाइस में अपने बच्चों की देख सकेंगे लेकेशन
Google Family Link New Feature: इस फीचर की मदद से घर बैठे यूजर्स ऑनलाइन ही अपने परिवार वालों को सुरक्षित रखने के लिए इन ऑप्शंस का इस्तेमाल कर पाएंगे.
Google Family Link New Feature: गूगल अपने यूजर्स के लिए खास फीचर लाने में देरी नहीं करता. यूजर्स की सिक्योरिटी का ख्याल रखते कंपनी ने फैमिली लिंक (Family Link) नाम का नया फीचर जारी किया है. इस फीचर की मदद से घर बैठे यूजर्स ऑनलाइन ही अपने परिवार वालों को सुरक्षित रखने के लिए इन ऑप्शंस का इस्तेमाल कर पाएंगे. बता दें नया अपडेट पहले ही रोल आउट कर दिया गया है, जिसे कुछ ही हफ्तों में सभी लोगों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में खास जानकारी.
बच्चों की देख सकेंगे Live Location
बता दें लोकेशन टैब (Location Tab) में एक नया फीचर आया है, जिसकी मदद से पेरेंट्स उनके सभी बच्चों की डिवाइस लोकेशन को एक साथ हगी मैप पर देख सकेंगे. इस बात की जानकारी गूगल ने एक ब्लॉगपोस्ट के जरिए दी है. गूगल ने कहा कि, 'अपडेट के साथ माता-पिता एक ही मैप पर अपने सभी बच्चों की डिवाइस लोकेशन देखने के साथ-साथ अपने बच्चे के स्कूल या सॉकर प्रैक्टिस जैसे स्पेशल डेस्टिनेशन पर आने या जाने पर अलर्ट नोटिफिकेशन भी ऑन कर सकते हैं.'
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
इसका मतलब ये है कि जब आपका बच्चा स्पेशल डेस्टीनेशन जैसे की पिकनिक, स्कूल पहुंच जाएगा या आ जाएगा, तो उसका नोटिफिकेशन आपको मिल जाएगा.
कहां मिलेगी ये सुविधा?
बता दें लोकेशन टैब के अलावा नए डिवाइस में Highlights Tab माता-पिता को उनके बच्चों के ऐप के इस्तेमाल, स्क्रीन टाइम और हाल ही में इंस्टॉल किए गए ऐप का स्नैपशॉट दिखाकर अपने बच्चे के डिवाइस के यूज को ट्रेक करने की सुविधा भी देगा. गूगल ने कहा कि, 'कंपनी कॉमन सेंस मीडिया, कनेक्टसेफली और फैमिली ऑनलाइन सेफ्टी इंस्टीट्यूट जैसे विश्वसनीय पाटर्नस से भी सोर्सेस ऐड कर रही हैं, ताकि माता-पिता घर पर ऑनलाइन सेफ्टी के बारे में बातचीत कर सकें.'
कहां मिलेगा फैमिली लिंक?
पेरेंट्स के लिए फैमिली लिंक वेब पर उपलब्ध होगा. इससे पेरेंट्स ऑनलाइन सुविधाओं का यूज तब भी कर पाएंगे, जब वो अपने फोन से दूर हों या उनके पास ऐप न हो.
01:30 PM IST