Twitter new logo X facts: एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर का अधिग्रहण किया. तभी से वह इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट में कई बदलाव कर चुके हैं. पहल कई ब्लॉक अकाउंट को दोबारा शुरू किया गया. शब्दों की सीमा भी बढ़ा दी गई. इसक वहीं, सभी पुराने ब्लू टिक को हटा दिया गया. ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की गई, जिसके तहत कोई भी यूजर एक हजार रुपए प्रति माह देकर ब्लू टिक खरीद सकता है. ब्लू टिक यूजर को ट्वीट एडिट करने समेत कई सुविधाएं मिलती है. अब एलन मस्क ट्विटर का लोगो नीली चिड़िया से बदलकर X करने वाले हैं. 

Twitter new logo X facts: ट्विटर पर किया था पोल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलन मस्क ने एक ट्विटर स्पेस में कंफर्म किया है कि वह जल्द ही ट्विटर का लोगो नीली चिड़िया से बदलकर X किया जाएगा. इसके अलावा एलन मस्क ने एक पोल किया है. इसमें यूजर्स से पूछा है कि क्या प्लेटफॉर्म का डिफॉल्ट कलर ब्लू से बदलकर ब्लैक या व्हाइट कर दिया जाए. आठ लाख से ज्यदा लोग अभी तक इस पोल में हिस्सा ले चुके हैं. अभी तक 74.8 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया है. एलन मस्क ने पोल के साथ ट्वीट किया है ये जरूरी है.

Twitter new logo X facts: 24 साल पहले शुरू हुआ था सफर

एलन मस्क का लेटर X के साथ 24 साल पुराना नाता है. साल 1999 में एलन मस्क ने ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी x.com की स्थापना की थी.   बाद में उन्होंने इस कंपनी का पे पाल के साथ अधिग्रहण कर लिया था. साल 2017 में एलन मस्क ने पे पाल की वेबसाइट के यूआरएल x.com को एक बार फिर खरीदा था.  एलन मस्क ने तब ट्वीट कर बताया था कि वह इस डोमेन के साथ इमोशनली बेहद कनेक्टेड हैं. आपको बता दें कि इससे पहले एलन मस्क ने अपने डॉग को ट्विटर का लोगो बना दिया था. बाद में दोबारा पुराना लोगो बहाल कर दिया था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर का अधिग्रहण किया था. इसके बाद उन्होंने सबसे पहले सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई अधिकारियों की छंटनी कर दी थी. मई 2023 में एलन मस्क ने लिंडा याकारिनो को ट्विटर का नया सीईओ नियुक्त किया था. इसके बाद वह खुद एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बन गए थे.