ट्विटर (Twitter) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने मंगलवार को कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर वेरिफाइड अकाउंट को अब प्राथमिकता दी जाएगी. इस बात की जानकारी खुद एलन मस्क ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 'वेरिफाइड अकाउंट को अब प्राथमिकता दी जा रही है.' यह उन लोगों पर ध्यान दे सकता है, जिनके अकाउंट वेरिफाइड हो चुके हैं.

वेरिफाइड होने के क्या हैं फायदे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उदाहरण के तौर पर देखें तो जिन लोगों के अकाउंट वेरिफाइड हैं, वो ट्विटर पर आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा देख पाएंगे. बीते हफ्ते मस्क ने ब्लू चेक मार्क वाले सभी लीगेसी वेरिफाइड अकाउंट (Legacy verified Account) को हटा दिया था. अमेरिकी अभिनेता चार्ली शीन ने सार्वजनिक रूप से मस्क से अपना ब्लू ट्विटर चेक मार्क वापस करने की विनती की थी. वो उन लोगों में से थे, जिन्होंने ट्विटर ब्लू- मस्क की 8-डॉलर-महीने की सब्सक्रिप्शन सर्विस के लिए पेमेंट करने से इनकार कर दिया था. हालांकि, शीन का ब्लू चेक जल्द ही बहाल कर दिया गया.

नीति आयोग के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने भी ट्विटर पर ब्लू टिक खो दिया. इससे पहले कहा गया था कि ट्विटर सरकारी अकाउंट और सरकारी ऑफिसर्स वाले अकाउंट से वेरिफाइड स्टेटस को नहीं हटाएगा. कांत का ब्लू टिक अभी तक रिस्टोर नहीं हुआ है. इसके अलावा, ट्विटर की चल रही ब्लू टिक गाथा ने बाद में एक और मोड़ लिया, जब कई प्रभावशाली और फेमस यूजर्स की सर्विस की सदस्यता नहीं लेने के बावजूद मस्क ने उनके ब्लू टिक वापस कर दिए. दुनिया भर में कई प्रभावशाली और प्रसिद्ध ट्विटर यूजर्स ने अपने नाम के आगे अपने ब्लू वेरिफिकेशन बैज को बहाल कर दिया है.

ट्विटर ब्लू टिक के क्या हैं फायदे? (Blue Tick Benefits)

  • ब्लू टिक अकाउंट होल्डर लंबे ट्वीट्स और लंभी वीडियो शेयर कर सकते हैं.
  • पोस्ट किए गए ट्वीट को 30 मिनट तक एडिट करने का मिलेगा मौका.
  • किसी भी ट्वीट को पोस्ट करने से पहले अनडू कर सकेंगे.
  • आपके ट्वीट को ज्यादा से ज्यादा लोगों की टाइमलाइन पर दिखाया जाएगा.
  • अकाउंट सिक्योरिटी के मिलेगा SMS बेस्ड Two Factor Authentication.

भारत में ब्लू टिक की क्या है कीमत? (Blue Tick Price in India)

भारत में बाकि देशों के मुकाबले ट्विटर ब्लू की कीमतें अलग हैं. ट्विटर पर ब्लू टिक लेने के लिए ट्विटर के मोबाइल ऐप और वेब वर्जन दोनों का इस्तेमाल किया जा सकता है. मोबाइल यूजर्स को ब्लू टिक के लिए 900 रुपए प्रति महीना और वेब यूजर्स को 650 रुपए प्रति महीना देने होंगे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें