Elon Musk Twitter lay off: टेस्ला कंपनी के CEO और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर डील को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. एलन मस्क ट्विटर को खरीदने की काफी समय से कोशिश कर रहे हैं, इसके लेकर वो अलग-अलग बयान भी देते हैं. हाल ही में उन्होंने कहा कि अगर ट्विटर के साथ डील पक्की हुई, तो वो 75% कर्मचारियों की छंटनी कर देंगे. इसका मललब ये की अगर ट्विटर को मस्क ने खरीद लिया, तो वो ट्विटर के 75% कर्मचारियों तो नौकरी से निकाल देंगे. आइए जानते हैं पूरा मामला.

इससे पहले भी बनाई थी योजना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें फिलहाल कंपनी ने 7500 कर्मचारी काम करते हैं. वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, मस्ट ने ट्विटर के संभावित इन्वेस्टर्स को अपनी इस योजना के बरे में बताया है. फिलहाल इस पर ट्विटर और मस्क के प्रतिनिधियों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. 

दरअसल मस्क की योजना बड़े पैमाने पर कर्मचारियों को निकालने की है. इससे पहले भी वो कंपनी में छंटनी की बात कह चुके हैं. इस तरह आने वाले समय में बड़े पैमाने पर ट्विटर के कर्मचारियों की छुट्टी हो सकती है. वहीं जब मस्क और ट्विटर के बीच डील के लिए बातचीत शुरू हुई थी, तब भी ऐसी खबरें उड़ी थीं. रिपोर्ट की मानें तो ट्विटर मैनेजमेंट ने खर्च में 80 करोड़ डॉलर की कटौती की योजना तैयार की है.

क्या है पूरा मामला?

बता दें, अप्रैल के महीने में ट्विटर और मस्क के बीच डील को लेकर बातचीत हुई थी, तब उन्होंने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर का ऑफर दिया था. लेकिन इसके बाद भी वो अपनी बात से मुकर गए. दरअसल इसके पीछे उन्होंने अपना तर्क दिया था कि ट्विटर फर्जी अकाउंट्स की जानकारी नहीं दे रहा है. तभी उन्होंने स्पैम और फेक अकाउंट्स की वजह से इस डील को होल्ड पर रख दिया था. इसके बाद ही ट्विटर ने मस्क को कोर्ट में घसीटा.

ट्विटर Vs एलन मस्क

मई की शुरुआत में SEC फाइलिंग में ट्विटर ने कहा कि उनके प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 4% की स्पैम अकाउंट हैं. इसी बात को लेकर ट्विटर और मस्क के बीच मतभेद शुरू हुआ था. इसके बाद मस्क ने 8 जुलाई तो डील तोड़ने का फैसला किया था. लेकिन फिर अक्टूबर महीने की शुरुआत में उन्होंने अपना रुख बदला और फिर से डील को पूरी करने के लिए तैयार हो गए.