DigiLocker बनेगा आपका हेल्थ लॉकर, आया बड़ा अपडेट, अब स्टोर कर सकेंगे हेल्थ डेटा, ABHA से भी हो जाएगा लिंक
DigiLocker Update: डिजिलॉकर यूजर्स अब ऐप को अपने हेल्थ लॉकर की तरह यूज सकते हैं, यानी कि अब आप अपना हेल्थ रिकॉर्ड इस ऐप के जरिए डिजिटली सेव कर सकेंगे. इसके साथ ही आप आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट से इसे लिंक कर सकेंगे.
DigiLocker Updates: डिजिलॉकर यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट आया है. अब ऐप यूजर्स इसे अपने हेल्थ लॉकर की तरह यूज सकते हैं, यानी कि अब आप अपना हेल्थ रिकॉर्ड इस ऐप के जरिए डिजिटली सेव कर सकेंगे. इसके साथ ही आप आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट से इसे लिंक कर सकेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को एक स्टेटमेंट रिलीज कर बताया कि उसने डॉक्यूमेंट एक्सचेंज प्लेटफॉर्म का आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के साथ सेकेंड लेवल का इंटीग्रेशन पूरा कर लिया है. अब क्लाउड बेस्ड स्टोरेज प्लेटफॉर्म हेल्थ लॉकर की तरह यूज किया जा सकता है, इसमें यूजर्स अपने वैक्सीनेशन रिकॉर्ड, डॉक्टर से मिली प्रिस्किप्शन की पर्ची, लैब रिपोर्ट, हॉस्पिटल डिस्चार्ज की डीटेल वगैरह जैसे डॉक्यूमेंट्स इसमें ऑनलाइन सेव कर सकेंगे. यानी कि यूजर्स अब इस ऐप को पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड ऐप की तरह यूज कर पाएंगे.
अब क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी, कैसे बदलेगा DigiLocker?
- जिन यूजर्स ABHA होल्डर्स हैं, यानी आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट में अकाउंट है वो ABDM के तहत रजिस्टर्ड दूसरी हेल्थ फैसिलिटीज़ जैसे कि अस्पताल और लैब डिजिलॉकर के जरिए ही प्रोसेस कर सकेंगे.
- यूजर्स अपने पुराने हेल्थ रिकॉर्ड भी स्कैन करके ऐप पर अपलोड कर सकेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
- जरूरत पड़ने पर वो अपने कुछ रिकॉर्ड ABDB के तहत रजिस्टर्ड हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स के साथ भी शेयर कर सकते हैं.
- अब हेल्थ लॉकर सुविधाएं DigiLocker के सभी रजिस्टर्ड यूजर्स के लिए अवेलेबल रहेगा.
इस इंटीग्रेशन पर नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ डॉक्टर आर.एस. शर्मा ने कहा कि "ABDM के तहत, हम एक इंटरऑपरेबल हेल्थ इकोसिस्टम तैयार कर रहे हैं. डिजिलॉकर ऑथेंटिक डॉक्यूमेंट्स एक्सेस करने के लिए क्रेडिबल और पॉपुलर ऐप है. ऐसे में यह काफी बड़ा डेवलपमेंट है क्योंकि अब यूजर्स इसको PHR ऐप की तरह यूज कर पाएंगे और पेपरलेस रिकॉर्ड रखने का फायदा उठा सकते हैं."
डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के एमडी और सीईओ अभिषेक सिंह ने कहा कि "हम ABDM के फायदे अपने 130 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स को पहुंचाकर गर्व महसूस कर रहे हैं. प्लेटफॉर्म पहले ही 85 हजार ABHA नंबर जेनरेट करने में मदद कर चुका है. हेल्थ लॉकर आ जाने से हमें विश्वास है कि और ज्यादा लोग अपने हेल्थ रिकॉर्ड को आसानी से डिजिटली लिंक और मैनेज करना आसान हो जाएगा."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:38 PM IST