X पर अब नहीं कर पाएंगे ब्लॉक, Elon Musk ने किया ऐलान, केवल यहां पर मिलेगी सुविधा
Block Featured to be removed from X: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X से ब्लॉक का ऑप्शन जल्द हट सकता है. एलन मस्क ने ट्वीट कर इसके संकेत दिए हैं. जानिए क्या कहा एलन मस्क ने.
X Block Feature to be removed: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X (पहले ट्विटर) को अधिग्रहण करने के बाद एलन मस्क ने कई बदलाव किए हैं. इसी कड़ी में अब एलन मस्क जल्द ही एक अहम फीचर को ट्विटर से जल्द ही अलविदा कह दिया गया है. ये फीचर है ब्लॉक का फीचर. एलन मस्क ने खुद अपने आधिकारिक हैंडल से इसकी जानकारी दी है. हालांकि, डायरेक्ट मैसेज यानी DM में ब्लॉक करने का ऑप्शन जारी रहेगा.
X Block Feature: टेसला के ट्वीट का दिया जवाब
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला से जुड़े हैंडल Tesla Owners Silicon Valley ने ट्वीट किया, 'क्या आपके पास किसी को ब्लॉक या म्यूट करने की कोई वजह है. अपनी वजह बताएं.' इसके बाद एलन मस्क ने रिप्लाई कर लिखा, 'ब्लॉक फीचर को जल्द ही डिलीट किया जाएगा. ये केवल डायरेक्ट मैसेज में ही रहेगा. इसका कोई सेंस नहीं बनता है.'हालांकि, इस फीचर को कब ट्विटर से हटाया जाएगा, इसके बारे में एलन मस्क ने कोई ऐलान नहीं किया है.
गूगल और एप्पल की गाइडलाइन के खिलाफ?
ट्विटर पर एलन मस्क के ट्वीट के साथ यूजर्स ने कहा है कि यदि X में से ब्लॉक फीचर को हटा दिया गया है तो एप्पल के ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर के नियमों का भी उल्लंघन होगा. इस कारण X को इन प्लेटफॉर्म्स से हटाया जा सकता है. X पर ब्लॉक करने का ऑप्शन भले ही हट सकता है लेकिन, म्यूट करने का ऑप्शन जारी रहेगा. म्यूट करने से किसी हैंडल से जुड़े ट्वीट आपकी फीड पर नहीं आते हैं. हालांकि, आप उस पर कमेंट और उसे डीएम भेज सकते हैं.
44 अरब डॉलर में किया अधिग्रहण
एलन मस्क ने साल 2022 में 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया था. इसके बाद उन्होंने सभी पुराने ब्लू टिक हटा दिए थे. एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान की शुरुआत की थी, जिसके तहत हर महीने आप एक निश्चित फीस देकर ब्लू टिक खरीद सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एलन मस्क ने ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया था. मस्क ने हाल ही में ऐलान किया था कि ट्विटर अब यूजर्स को ट्वीट करने के बदले पैसा देगा. इसके लिए नियम भी बनाए गए थे.