अमेजन अब लाया है भारत में अमेजन प्राइम गेमिंग, जानिए कैसे उठाए आनंद
ई-कॉमर्स (E-Commerce) दिग्गज अमेजन (Amazon) भारत में लेकर आया है गेमिंग सर्विस (Amazon Prime Gaming). ये गेमिंग सर्विस (Gaming Service) अब भारत में उपलब्ध हो गई है.
Amazon Prime Gaming
Amazon Prime Gaming
अमेजन (Amazon) से तो आप लोग वाकिफ है ही. शुरू में जहां से सिर्फ हम ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) करते थे, थोड़े दिनों में वहां फिल्में (Movies) भी देखने लगे, वेब सीरीज (Web Series) का चलन आया तो अमेजन ने हमे वेब सीरीज भी दिखाई. म्यूजिक (Prime Music) का भी भरपूर आनंद उठाया है हमने. अब ई-कॉमर्स (E-Commerce) दिग्गज अमेजन (Amazon India) भारत में लेकर आया है गेमिंग सर्विस (Amazon Prime Gaming). Amazon Prime Gaming अब लाइव है और आप कई सारे मुफ्त वाले गेम्स (Free Games) के साथ-साथ कॉल ऑफ ड्यूटी (Call of Duty) और डेस्टिनी 2 (Destiny 2) जैसे गेम्स का मजा उठा सकते हैं. आइए जानते है आप कैसे इस सर्विस का आनंद उठाएंगे.
कैसी है अमेजन प्राइम गेमिंग सर्विस?
इस लॉन्च के बारे में बहुत ज्यादा चर्चा नहीं हुई है. लेकिन हम आपको बता दे कि ऐप के अंदर बहुत अच्छे से सब कुछ डिज़ाइन किया गया है. गेम्स का अच्छा कलेक्शन (Games Collection) और उससे जुड़े रिवार्ड्स (Rewards ) भी ऐप में है. अगर आपके पास अमेजन प्राइम मेम्बरशिप (Amazon Prime Membership) है तो आप अभी के अभी गेम्स खेल सकते हैं. इस सर्विस के लिए कोई अलग से पेमेंट नहीं करना होगा. इस सर्विस में मोबाइल गेम्स के साथ-साथ विंडोज (Windows) और मैक (Macbook) के लिए भी अच्छी खासी गेम लिस्ट है. साथ ही अमेजन सारे गेम्स को विंडोज PC पर डाउनलोड करने का भी फीचर भी दे रहा है.
अमेजन गेमिंग में है कौन-कौन से गेम्स?
आपको इस सर्विस से COD Season : Warzone 2.0 and Modern Warfare 2, League of Legends, Minecraft, Deathloop जैसे गेम्स मिलेंगे. गेम्स की लिस्ट काफी लम्बी है. आप FIFA 23 भी इस प्लेटफार्म पर खेल सकते हैं. ऐसा कहा गया है कि प्लेटफॉर्म पर नए-नए गेम्स हर महीने जुड़ते रहेंगे. जिनके पास अमेजन प्राइम की मेम्बरशिप है उनको गेम्स खेलने के लिए एक बार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. और अगर आपके पास अभी तक अमेजन प्राइम की मेम्बरशिप नहीं है तो आप वो ले सकते है और गेमिंग सर्विसेज का आनंद उठा सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:57 PM IST