Apple WWDC 2024: एप्पल ने WWDC 2024 में कई नए अपडेट्स जारी किए हैं. इनमें सबसे ज्यादा सरप्राइजिंग रहा AI. AI की फुल फॉर्म यहां Artificial Intelligence नहीं है. Apple के AI का मतलब Apple Intelligence. ये एक नया पर्सनल इंटेलीजेंस सिस्टम है. इसके लिए कंपनी ने OpenAI के साथ पार्नरशिप की है. अब iPhone, iPad, Mac यूजर्स सभी को इन बिल्ट AI मिलेगा. एप्पल के नए AI में Writing टूल्स, Image क्रिएट, नई ऐरा की Siri से लेकर कई सपोर्ट मिलते हैं. इतना ही नहीं, इसी के साथ यूजर्स को Apple Intelligence में Privacy को लेकर नया अपडेट दिया है. क्या है Apple Intelligence, आइए जानते हैं डीटेल में. 

OpenAI के साथ मिलाया हाथ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने अपने डिवाइस में Apple Intelligence जोड़ने के लिए ChatGPT मेकर OpenAI के साथ पार्टनरशिप की है. इसकी मदद से अब Voice Assistant Siri अब बिना क्लाउड की मदद के खुद भी सिंपल टास्क को परफॉर्म कर सकेंगे.

Apple ने Apple Intelligence पर क्या कहा? 

कंपनी ने Apple Intelligence को लेकर कहा कि ये पावर ऑफ जेनरेटिव मॉडल्स हैं, जो पर्सनल कॉन्टैक्ट के साथ आती हैं. इससे यूजर्स का ओवरऑल एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो सकता है. 

मैसेज में बनाए AI Image

अब यूजर्स Messgae, Keynote, Freeform और Pages में AI Image बना सकेंगे और इस्तेमाल भी कर सकेंगे. 

On Device Intelligence

Privacy को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने On Device Intelligence सर्विस भी दी है. इसके लिए कंपनी ने AI सपोर्ट के साथ प्राइवेट क्लाउट कंप्यूट पेश किया है जो कि AI से इस्तेमाल के दौरान एंक्रिप्शन का यूज करेगा. 

Siri में मिला AI सपोर्ट

1. सिरी अब आम बोलचाल की भाषा समझ सकती है और उसका मतलब भी निकाल सकती है.

2. कई सारे ऐप्स में मिलेगा Siri और AI का सपोर्ट.

3. आपकी एक कमांड से Siri उस टास्ट को कर सकेगी पूरा.

4. Siri को कमांड देकर फोटोज भी एडिट करवा सकते हैं. इतना ही नहीं Old Message की भी जानकारी देगी. 

Privacy के लिए क्या आया नया?

1. सभी डेटा को लॉकली (डिवाइस के अंदर) प्रोसेस किया जाएगा.

2. लोकली लैंग्वेज और इमेज को करेगा क्रिएट.

3. iOS 18 में बिल्ट इन Writing Tools है, जो यूजर्स को री राइट करने की खूबी देता है.

4. ये प्रूफ रीडिंग के साथ समराइज करने का भी ऑप्शन देता है. 

5. Mail, Pages, Notes और थर्ड पार्टी ऐप्स को भी करेगा सपोर्ट.