Apple लवर्स के लिए खुला पहला ऑफिशियल रिटेल स्टोर, यूजर्स को मिलेंगे नए एक्सपीरियंस और बेनिफिट्स, सामने आई झलक
Apple Grand India Retail store in Mumbai: कंपनी ने आज कन्फर्म कर दिया है कि वो मुंबई के जियो वर्ल्ड मॉल में अपना पहला ऑफिशियल रिटेल स्टोर खोलने जा रही है.
Apple Grand India Retail store in Mumbai: देश में फिलहाल एप्पल (Apple) को कोई भी ऑफिशियल रिटेल स्टोर नहीं है . लेकिन जल्द ही इंतजार खत्म होगा. कंपनी ने आज कन्फर्म कर दिया है कि वो मुंबई के जियो वर्ल्ड मॉल में अपना पहला ऑफिशियल रिटेल स्टोर खोलने जा रही है. इसकी एक झलक कंपनी ने फैंस के साथ शेयर की है. इसका उद्धाटन जल्द ही होगा. ये केंद्र सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल को बढ़ावा देने के लिए हो रहा है. मुंबई के एप्पल स्टोर की दीवारों पर मुंबई की प्रतिष्ठित काली पीली टैक्सी कला से प्रेरित पेंटिंग्स बनाई जाएंगी. इसके अलावा Apple BKC (Bandra Kurla Complex) में एप्पल के प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को भी उपलब्ध कराया जाएगा.
Apple BKC वॉलपेपर कर सकते हैं डाउनलोड
एप्पल के पहले स्टोर का अगर फैंस एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं, तो वो Apple BKC वॉलपेपर को डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें स्पेशल साउंड और एप्पल म्यूजिक का प्लेलिस्ट मिलेगा. जानकारी के लिए बता दें, रिलायंस इंडस्ट्री का Jio World Drive Mall 22,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. मुंबई का ये स्टोर एप्पल के न्यूयॉर्क, बीजिंग और सिंगापुर जैसे स्टोर की तरह ही होगा.
दिल्ली में खुलेगा दूसरा रिटेल स्टोर
स्टोर में क्रिएटिविटी के लिए क्लासिक एप्पल ग्रीटिंग 'हेलो मुंबई' के साथ ग्राहकों का वेलकम होगा. कंपनी इसी महीने पब्लिक के लिए देश में रिटेल स्टोर खोलने के लिए पूरी तैयार है. इसके बाद कंपनी ने दिल्ली में अपने फैंस के लिए अच्छी खबर दी है. अब मुंबई के बाद दिल्ली में भी कंपनी एप्पल का रिटेल स्टोर ओपन करेगी. एप्पल का नई दिल्ली का स्टोर 10,000 से 12,000 स्क्वायर फीट में होगा. दिल्ली का स्टोर City Walk Mall में होगा और इस स्टोर की लॉन्चिंग अप्रैल से जून महीने के बीच होगी.
भारत ने दिल खुश कर दिया: टिम कुक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में कहा था कि भारत में कारोबार को देखते हुए, "हमने एक क्वाटर्ली रेवेन्यू रिकॉर्ड स्थापित किया है और साल दर साल बहुत मजबूत दोहरे अंकों में वृद्धि हुई है और इसलिए हम इस बारे में बहुत अच्छा महसूस करते हैं कि हमने कैसा परफॉर्म किया." उन्होंने आगे कहा कि एप्पल ने वास्तव में भारत में कोविड के दौरान काफी अच्छा परफॉर्म किया है. यही कारण है कि हम वहां रिटेल लाकर निवेश कर रहे हैं, वहां ऑनलाइन स्टोर ला रहे हैं और वहां अच्छी मात्रा में ऊर्जा लगा रहे हैं. मैं भारत पर बहुत आशावादी हूं.
Foxconn भारत में करेगी ₹1,655 करोड़ का निवेश
बता दें, हाल ही में Foxconn ने Airpods बनाने का ऑर्डर जीत लिया है. अब Foxconn इसके लिए भारत में 200 मिलियन डॉलर यानि की 1,655 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. इस बात की जानकारी रॉयटर्स ने दी है, लेकिन एप्पल या Foxconn ने इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है.
एप्पल को साल 2022 में हुई इतनी वृद्धि
एप्पल (Apple) ने 2022 की चौथी तिमाही में भारत में 2 मिलियन आईफोन (iPhone) सेल किए, अपने प्रमुख डिवाइस के लिए 18% की वृद्धि (तिमाही-दर-तिमाही) दर्ज की.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:20 PM IST