Apple iPhone Update: फोन चोरी होने पर भी डाटा रहेगा Safe, कंपनी लाई तगड़ा फीचर...ऐसे करें On
Stolen Device Protection Feature: कई बार लापरवाही की वजह से फोन चोरी या कहीं गिर जाता है. ऐसे में डाटा चोरी का डर बना रहता है. हालांकि, अगर आप Apple iPhone यूजर हैं तो आपके लिए काम की खबर है. दरअसल, कंपनी ने एक नया फीचर रोल-आउट किया है.
Stolen Device Protection Feature: Apple यूजर्स के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, कंपनी ने iOS 17.3 और iPadOS 17.3 अपडेट आउट कर दिया है. रिपोर्ट्स की माने तो iOS 17.3 अपडेट बेहद खास है. इस अपडेट में स्टोलेन डिवाइस प्रोटेक्शन (Stolen Device Protection) दिया गया है. यानी iPhone की सिक्योरिटी एक लेवल अप हो गई है. ये फीचर क्या है और यूजर्स को इससे क्या बेनिफिट मिलेगा, हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे.
क्या है Stolen Device Protection फीचर?
iPhone यूजर को फोन चोरी होने का डर बना रहता है. अगर iPhone चोरी हो जाता है तो ये जेब पर करारा अटैक है. हालांकि, स्टोलेन डिवाइस फीचर आने से ये iPhone यूजर्स के लिए बड़ी राहत की बात है. दरअसल, स्टोलेन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर ऑन होने पर फेसआईडी, पासवर्ड या टच आईडी के बिना iPhone में सेव पासवर्ड भी नहीं देखे जा सकते हैं.
साथ ही, अगर फोन चोरी हो जाता है और इसे चोर नई लोकेशन पर एक्सेस करने की कोशिश करता है तो डिवाइस को खोलने के लिए फेसआईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी. यानी नई जगह पर फोन को खोला नहीं जा सकेगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मामला यहीं खत्म नहीं होता, अगर नई लोकेशन पर iPhone को एक घंटे के भीतर ऑन नहीं किया जाता तो उसके बाद फोन चलाने के लिए बायोमैट्रिक डीटेल भी डालनी होगी. यानी अगर आपका फोन चोरी हो जाता है तो भी आप डाटा चोरी की टेंशन से दूर रह सकते हैं क्योंकि चोर आपके डाटा को एक्सेस नहीं कर पाएगा.
iPhone में ऐसे ऑन करें Stolen Device Protection
- STEP 1: iPhone की सेटिंग ओपन करें.
- STEP 2: Tap Face ID & Passcode पर क्लिक करें.
- STEP 3: अपने डिवाइस का पासकोड भरें.
- STEP 4: यहां दिए गए Stolen Device Protection फीचर को ऑन करें.
05:10 PM IST