Apple ला रहा है सस्ता iPhone! लीक्स में दिखे मॉडल के डिजाइन, Dynamic Island जैसे फीचर्स
Apple जल्द ही iPhone SE का नया मॉडल पेश करेगा. डिवाइस से जुड़ी कई जानकारी सामने आई है. जानें कैसा होगा फोन का कैमरा, डिस्प्ले और डिजाइन.
Apple iPhone SE 4 का लंबा इंतजार खत्म होने जा रहा है. iPhone में डायनैमिक आईलैंड के साथ-साथ कई दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. सामने आए कुछ लीक्स में फोन का डिजाइन सामने आया है. बता दें, इससे पहले iPhone SE का लास्ट मॉडल साल 2022 में लॉन्च हुआ था. जिसको देखते हुए फोन के डिस्प्ले, परफॉर्मेंस, कैमरा में बड़ा अपडेट शामिल हो सकता है.
अब तक फोन के बारे में क्या-क्या फीचर्स सामने आ चुके हैं, हम इस आर्टिकल में बताने वाले हैं. ये जानकारी MacRumors की वेबसाइट के मुताबिक है.
Apple iPhone SE 4 Design
फिलहाल 3rd Gen iPhone SE कंपनी का सबसे छोटा डिवाइस है, जो 4.7 इंच का है. इसमें मोटे बेज़ेल्स और टच आईडी होम बटन शामिल है. हालांकि, अफवाहके मुताबिक, iPhone SE 4 में इसे बदला जाएगा. 4th Gen iPhone SE में Apple के फ्लैगशिप iPhone लाइनअप की तरह एक ऑल-डिस्प्ले डिज़ाइन होगा और इसमें होम बटन नहीं होगा.
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
iPhone 15 लाइनअप के साथ, Apple ने लाइटनिंग के बजाय USB-C पेश किया है. iPhone SE 4 में भी USB-C पोर्ट शामिल होने की उम्मीद है. iPhone SE 4 में सिंगल-लेंस कैमरा शामिल होगा. हालांकि, फोन में यूजर्स को iPhone 15 वाला 48-मेगापिक्सल का मैन लेंस देखने को मिल सकता है. कंपनी फोन में म्यूट स्विच के अलावा मल्टी-फंक्शन एक्शन बटन भी शामिल कर सकती है.
Apple iPhone SE 4 Design Display
लीक्स की मानें तो iPhone SE में iPhone 14 की तरह 6.1-इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. ये डिवाइस के एक्सपीरिएंस को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जा सकता है. Apple के अब लॉन्च होने वाले डिवाइस OLED डिस्प्ले से लैस होते हैं. माना जा रहा है कि आने वाले iPhone SE 4 में भी OLED डिस्प्ले हो.
Apple iPhone SE 4 Design Camera
iPhone SE 4 में सिंगल-लेंस कैमरा हो सकता है. हालांकि, इसे 48MP कैमरे में अपग्रेड किया जा सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा iPhone SE में 12MP कैमरा है.
Apple iPhone SE 4 A-Series Chip
फिलहाल iPhone SE A15 चिप से लैस है. ये iPhone 13 मॉडल में भी था. अनुमान के मुताबिक iPhone SE को पहले जैसी चिप मिल सकती है.
Apple iPhone SE 4 Battery
iPhone SE 4 में iPhone 14 की तरह ही 3279mAh की बैटरी देखने को मिलेगी.
Apple iPhone SE 4 Release Date
कंपनी Apple iPhone SE 4 को साल 2025 में लॉन्च कर सकती है. इस साल यानी 2024 में iPhone लाइनअप लॉन्च के बारे में कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है.
02:29 PM IST