iPhone की बैटरी जल्दी हो जाती है Drain? इन टिप्स को अपनाकर बढ़ा लें Speed
How to extend battery life of iPhone: कंपनी ने यूजर्स के लिए बैटरी और परफॉर्मेंस मैनेजमेंट जैसे फीचर्स भी अपने मॉडल में दे रखे हैं. अगर आप भी नीचे दी गई टिप्स को अपनाकर iPhone की बैटकरी को बढ़ाना चाहते हैं तो फॉलो करें.
How to extend battery life of iPhone: iPhone का इस्तेमाल काफी सारे यूजर्स कर रहे हैं. क्योंकि आईफोन में फीचर्स ही कुछ कमाल के हैं, जो उन्हें अट्रेक्ट करते हैं. कंपनी ने यूजर्स के लिए बैटरी और परफॉर्मेंस मैनेजमेंट जैसे फीचर्स भी अपने मॉडल में दे रखे हैं. अगर आप भी नीचे दी गई टिप्स को अपनाकर iPhone की बैटकरी को बढ़ाना चाहते हैं तो फॉलो करें.
इन टिप्स को करें फॉलो
एप्पल (Apple) ने यूजर्स के लिए अपनी ऑफिशियल साइट Apple.in पर पहले से ही बैटरी लाइफ को लेकर कुछ टिप्स दे रखी हैं. (Apple battery life) कंपनी ने बैटरी को बढ़ाने और आईफोन की लाइफ ज्यादा से ज्यादा बनाए रखने की कुछ टिप्स दी है, जिसे आप भी फॉलो कर सकते हैं.
कैसे अपडेट करें आईफोन (How to update iPhone)
- सबसे पहले अपने आईफोन की सेटिंग्स में जाएं.
- वहां मौजूद General ऑप्शन पर टैप करें.
- उसके बाद Software Update पर टैप करें.
- अगर आपको आपकी डिवाइस में अपडेट का ऑप्शन नजर आता है, तो डिवाइस को तुरंत अपडेट करें. लेकिन इसके लिए आपको बैटरी का खास ख्याल रखना होगा. क्योंकि सॉफ्टवेयर अपडेट करते समय आपकी बैटरी 20% से ज्यादा होनी चाहिए.
फोन की ब्राइटनेस को करें डिम (How to dim display drightness or turn on auto brighness)
- सबसे पहले Control Centre ओपन करें.
- ब्राइटनेस स्लाइडर को बिल्कुल नीचे तक ड्रैग करके ले जाएं.
- ऑटो ब्राइटनेस को एक्टिवेट करने के लिए सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां मौजूद General ऑप्शन पर टैप करके Accessibility पर टैप करें.
- अब Brightness Accommodations पर टैप करें.
- यहां पर Auto-Brightness को on पर सेट कर दें.
- Low Power Mode को कैसे करें मैनुअली एनेबल?
- इसके लिए सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं.
- स्क्रॉल डाउन करके बैटरी पर क्लिक करें.
- अब Low Power Mode पर जाएं और ऑन पर सेट कर दें.
- लोकेशन सर्विसेस को कैसे करें बंद?
- सबसे पहले सेटिंग्स पर जाएं.
- अब प्राइवेसी पर क्लिक करें.
- उसके बाद लोकेशन सर्विसेस पर टैप करें.
- यहां पर हम उन ऐप्स को बंद करने की बात कर रहे हैं, जो लोकेशन सर्विसेस का इस्तेमाल करते हैं.
- तमाम ऐप्स को ब्रैकग्राउंड में कैसे करें बंद?
- इसके लिए भी सबसे पहले सेटिंग्स पर जाएं.
- अब जनरल पर टैप करें.
- इसके बाद Background App Refresh पर क्लिक करें.
- यहां पर Off को सेलेक्ट करें और Background App Refresh अब पूर्ण रूप से रुप जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Wed, Aug 09, 2023
11:40 PM IST
11:40 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़