Apple iPhone 16 vs iPhone 15: एप्पल हर साल की तरह इस साल भी अपना लेटेस्ट आईफोन मार्केट में उतारने जा रहा है. ये लेटेस्ट मॉडल iPhone 16 होने वाला है. कंपनी जल्द ही इस नेक्स्ट स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस कर सकती है. हालांकि कई लीक्स से पता चल चुका है कि अपकमिंग सीरीज में कौन-कौन से एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं. चलिए जानते हैं iPhone 16 Series, 15 सीरीज से कितनी अलग होगी. 

थोड़ा और कर लें इंतजार!

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप iPhone 15 यूजर हैं तो क्या आप iPhone 16 में अपग्रेड करेंगे? अगर आप iPhone 15 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मुझे लगता है आपको iPhone 16 के लिए थोड़ा इंतजार कर लेना चाहिए. चलिए हम आपकी हेल्प करते हैं क्यों आपको अपकमिंग iPhone 16 के आने का इंतजार कर लेना चाहिए. 

लुक-डिजाइन में iPhone 15 से अलग होगा iPhone 16

लीक्स के मुताबिक iPhone 16 को नए लुक और डिजाइन के साथ उतारा जाएगा. इसमें वर्टिकल कैमरा सेटअप, एक्शन बटन और कैप्चर बटन मिल सकता है. ये सभी फंक्शंस iPhone 15 से बिल्कुल हटकर होने वाले हैं. 

iPhone 16 में 6.1 इंच, 60Hz OLED स्क्रीन मिल सकती है, जो Dynamic Island के साथ आएगी. इसकी स्क्रीन थोड़ी ब्राइटर हो सकती है iPhone 15 की तरह. 

A18 चिपसेट से बदल जाएगा फोन

सबसे बड़ा बदलाव iPhone 15 और अपकमिंग iPhone 16 में देखा जा सकता है तो वो हो सकता है उसका चिपसेट. iPhone 15 में iPhone 14 Pro का A16 चिपसेट शामिल था. लेकिन iPhone 16 में मिलेगा A18 चिपसेट. नए चिपसेट में ऑन डिवाइस AI Processing, Apple Intelligence जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी Apple Intelligence के लिए नए फोन की RAM को 6GB से बढ़ाकर 8GB कर सकता है. इसका परफॉर्मेंस और भी बेहतर हो जाएगा. 

बेजोड़ मिलेगा कैमरा

iPhone 16 में iPhone 15 की तरह 48MP का मेन और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिल सकता है. वहीं सेल्फी के लिए मिल सकता है 12MP का फ्रंट कैमरा. लीक्स के मुताबिक, नए चिपसेट के होने की वजह से बेहतर Image Processing मिल सकती है, जिससे फोटो-वीडियो क्वालिटी बेहतर बनकर आएगी. 

कीमत में ये सकता है बदलाव

Apple iPhone 16 के लॉन्च होते ही iPhone 15 के दाम गिरा सकता है. अंदाजे से बताए तो सकता है iPhone 15 की कीमत 20,000 रुपये तक घट जाए. वहीं लीक्स में पता चला है कि iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये हो सकती है.