iPhone 16 में मिलेंगे तगड़े RAM, फास्ट WiFi स्पीड से लेकर ये धुआंधार फीचर्स- देखें लुक-डिजाइन
Apple iPhone 16 Leak Specifications: कंपनी इस साल सितंबर के महीने में iPhone 16 लॉन्च कर सकती है. इसके फीचर्स, लुक और डिजाइन iPhone 15 को कड़ी टक्कर दे सकते हैं. पढ़ें लीक स्पेसिफिकेशंस.
Apple iPhone 16 Leak Specifications: इस साल के अंत में लॉन्च होने वाले Apple के iPhone 16 में अधिक रैम, तेज वाई-फाई और तगड़े फीचर्स आने की उम्मीद है. MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल विश्लेषक जेफ पु का कहना है कि iPhone 16 और iPhone 16 प्लस में A18 प्रोसेसर होगा. यह पहली बार होगा जब बेस मॉडल आईफोन अधिक शक्तिशाली और कुशल 3-नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर निर्मित प्रोसेसर का उपयोग करेगा. विश्लेषक के अनुसार, आईफोन 16 में 8जीबी रैम होगा - आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में वर्तमान में 6जीबी रैम है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन 16 प्रो संस्करणों में नई ए18 प्रो चिप होगी. विश्लेषक ने कहा कि आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स क्वालकॉम एक्स 75 मॉडेम का उपयोग करेंगे. इस बीच, आईफोन 16 और 16 प्लस में क्वालकॉम एक्स 70 मॉडेम का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस को वाई-फाई 6ई के लिए सपोर्ट मिलेगा, जो वर्तमान में आईफोन 15 प्रो मॉडल के लिए विशेष है.
Wifi से लैस होगा iPhone 16
आईफोन 15 और 15 प्लस केवल वाई-फाई 6 को सपोर्ट करते हैं. वाई-फाई 6ई तेज गति, कम देरी और बेहतर समग्र नेटवर्क प्रदर्शन का वादा करता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि आईफोन 16 प्रो डिवाइस वाई-फाई 7 को सपोर्ट कर सकते हैं. विश्लेषक ने कहा कि आईफोन 16 प्रो में एक उन्नत अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा, जिसका रिज़ॉल्यूशन 12एमपी से 48एमपी तक बढ़ जाएगा. इस बीच, एप्पल ने बूट लूप समस्या के कारण रिलीज़ के तीन घंटे बाद डेवलपर सेंटर से आईओएस 17.3 और आईपैडओएस 17.3 अपडेट का दूसरा बीटा वापस ले लिया है.
डिस्प्ले में मिलेगा बड़ा बदलाव (Size Changes)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बड़ी डिस्प्ले- Macrumors की रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में कंपनी बड़ी डिस्प्ले दे सकती है. प्रो में 6.3 इंच की डिस्प्ले हो सकती है तो प्रो मैक्स में 6.9 इंच हो सकती है. इसी के साथ iPhone 16 Pro मॉडल्स में टॉलर अस्पेक्ट रेटियो 19.6.9 जोडा जा सकता है, जो कि अभी 19.5:9 है. वहीं प्रो मैक्स मॉडल्स में इससे भी ज्यादा हो सकता है.
डिस्प्ले में किया जाएगा इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल (Display Technology)
iPhone 16 के OLED पैनल्स माइक्रो-लैंस टेक्नोलॉजी से लैस हो सकती है, जो ब्राइटनेस को इम्प्रूव और पॉवर कंजम्पशन को कम करने में मदद करेगी. वहीं इसमें माइक्रो-लैंस एरेज जोड़ी जा सकती हैं, जो इंटरनल रिफ्लेक्शन को कम करेगी.
आईफोन 16 अल्ट्रा (iPhone 16 Ultra)
iPhone 16 के साथ एप्पल हाई-एंड iPhone 16 "Ultra" को भी लॉन्च किया जा सकता है. इसी के साथ कंपनी iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च कर सकती है. इसे कंपनी अपने सबसे टॉप मॉडल्स की कैटेगिरी में दर्ज करेगी. इसके अलावा, अपकमिंग सीरीज में एडिशन कैमरा इम्प्रूवमेंट्स, बड़ी डिस्प्ले और पोर्टलैस डिजाइन दी जा सकती है.
सॉलिड-स्टेट बटन (Solid-State Buttons)
iPhone 15 के लॉन्च से पहले कहा जा रहा था कि इसमें फिजिकल वॉल्यूम बटन कि जगह सॉलिड स्टेट बटन दिया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. ऐसी चर्चा है कि अपकमिंग iPhone 16 और iPhone 16 Pro में सॉलिड स्टेट बटन दिया जा सकता है.
मॉडर्न चिप (Apple-Designed Modem Chip)
साल 2019 से Apple एक मॉडम चिप और एंटीना सेटअप को लाने की तैयारी कर रही है. इससे Qualcomm और Broadcom से कम्पूनेंट्स को आने से रोक सकेंगी. लेकिन ऐरी चर्चा है कि एप्पल की न्यूली डिजाइन 5G modem chips साल 2024 में iPhone 16 मॉडल्स में मिल सकती है.
07:38 PM IST