Apple की Big Announcement! रिवील की iPhone 15 की लॉन्च Date, जानिए क्या-क्या होगा खास
Apple Big Announcement: इस पेज में रिवील हुआ कि एप्पल के इस 'Wonderlust' इवेंट को एप्पल पार्क में आयोजित किया जाएगा. आइए जानते हैं कब, कहां और कैसे देख सकेंगे इवेंट.
Apple Event Launch Date: एप्पल ने मचअवेटेड इवेंट की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है. इस मेजर इवेंट को Cupertino, California में 12 सितंबर को ऑर्गेनाइज किया जाएगा. कंपनी ने इस बात की जानकारी अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर पेज लाइव करके दी है. इस पेज में रिवील हुआ कि एप्पल के इस 'Wonderlust' इवेंट को एप्पल पार्क में आयोजित किया जाएगा. आइए जानते हैं कब, कहां और कैसे देख सकेंगे इवेंट.
इवेंट कब और कहां देखें?
कंपनी की वेबसाइट पर भी इवेंट की माइक्रो साइट लाइव कर दी गई है. इस पर बताया गया है कि 12 सितंबर को इवेंट का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे होगी. इस इवेंट को apple.com या Apple TV ऐप पर देखा जा सकेगा.
बता दें, एप्पल इवेंट की डेट और टाइम के अलावा इवेंट में क्या होगा और कोई जानकारी रिवील नहीं हुई है. लेकिन हम कुछ पिछले सालों का पैटर्न देखें तो इस बात के पूरे संकेत मिलते हैं कि 12 सितंबर को होने वाले एप्पल इवेंट में iPhone 15 Series से पर्दा उठेगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि नई iPhone Series हर साल सितंबर महीने में ही पेश की जाती है.
Wonder awaits. September 12. #AppleEvent pic.twitter.com/48gRXu3Ux4
— Greg Joswiak (@gregjoz) August 29, 2023
इवेंट में क्या कुछ होगा नया?
iPhone 15 Series
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिपोर्ट्स की मानें, तो हर बार ही तरह कंपनी इस बार भी Apple की नई iPhone Series में 4 फोन पेश करेगा. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में सामने आया है कि इस बार कंपनी iPhone के नाम में कुछ बदलाव कर सकती है. इसमें आईफोन का टॉप मॉडल, जो अभी Pro Max नाम से आता है, उसे Ultra नाम से पेश किया जा सकता है.
फीचर्स की बात करें, तो नए iPhone में सबसे बड़ा बदलाव चार्जर में देखने को मिलेगा. iPhone 15 Series को USB-C चार्जिंग पोर्ट के साथ आने की उम्मीद है. इसकी वजह यूरोपियन यूनियन का नया कानून है, जिसके अनुसार यूरोपियन यूनियन में बेचे जाने वाले सभी मोबाइल फोन, टैबलेट और कैमरों के वायर्ड चार्जिंग के लिए यूएसबी-सी का यूज करना जरूरी हो गया है.
Apple Watch Series 9
इस अपकमिंग इवेंट में कंपनी iPhone 15 के अलावा Watch Series 9 भी लॉन्च कर सकती है. इसमें हाई-एंड एप्पल वॉच अल्ट्रा का अपडेटेड वर्जन भी शामिल है. सितंबर के इवेंट में Apple आमतौर पर iPhone के लिए iOS का नया वर्जन भी रिलीज करता है. इस साल iOS 17 रिलीज किए जाने की उम्मीद है. इसमें बेहतर कॉलर आईडी मिलेगी, जिसे कॉन्टैक्ट पोस्टर कहा जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:26 PM IST