Android यूजर्स हो जाएं सावधान, एक Bug खाली कर देगा आपका बैंक अकाउंट!
दरअसल, गूगल के पास 2.5 बिलियन एक्टिव एंड्रॉयड डिवाइसेज हैं. इन यूजर्स पर जालसाजों की नजर है. पहले भी कई बार हैकर्स इन यूजर्स को निशाना बना चुके हैं.
नॉर्वे की एक मोबाइल सिक्योरिटी फर्म ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एक कमी खोज निकाली है. (Pixabay)
नॉर्वे की एक मोबाइल सिक्योरिटी फर्म ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एक कमी खोज निकाली है. (Pixabay)
एंड्रॉयड ने स्मार्टफोन की दुनिया में जिन्दगी का काफी आसान बनाया है. लेकिन, अब एंड्रॉयड यूजर्स पर एक नया खतरा मंडरा रहा है. यूजर्स के बैंक अकाउंट खाली होने का खतरा. दरअसल, एंड्रॉयड यूजर्स के मोबाइल बैंकिंग ऐप में एक बग के होने की आशंका है. दरअसल, गूगल के पास 2.5 बिलियन एक्टिव एंड्रॉयड डिवाइसेज हैं. इन यूजर्स पर जालसाजों की नजर है. पहले भी कई बार हैकर्स इन यूजर्स को निशाना बना चुके हैं. अब एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें कई यूजर्स के बैंक अकाउंट में सेंध लगा दी गई है.
नॉर्वे की एक मोबाइल सिक्योरिटी फर्म ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एक कमी खोज निकाली है. यह एक तरह का बग है, जो सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स को ही टारगेट कर रहा है. इसकी मदद से यूजर के बैंक अकाउंट डीटेल्स, लॉगिन पासवर्ड तक चुरा लिया जाता है और फिर बैंक अकाउंट खाली. मोबाइल सिक्योरिटी फर्म की रिसर्च के मुताबिक, इस बग का नाम 'स्ट्रैंडहॉग' है. यह लूपहोल मल्टिटास्किंग सिस्टम में पाया गया है. इसकी मदद से हैकर्स संदिग्ध ऐप के जरिए यूजर्स का लॉगिन पासवर्ड, लोकेशन, मैसेज और अकाउंट डीटेल तक में सेंध लगा सकते हैं.
कैसे होती है हैकिंग?
हैकर्स पहले लोकेशन को देखते हुए एक यूजर को टारगेट करते हैं. इसके बाद हैकिंग के जरिए उस यूजर के स्मार्टफोन में Malcious app को पहुंचाया जाता है. ये ऐप्स देखने में बिल्कुल ओरिजनल ऐप्स की तरह ही होते हैं. इसके बाद हैकर्स एंड्रॉयड बग से स्मार्टफोन में इंस्टॉल ऐप्स को इंफेक्ट करते हैं. ऐप इंस्टॉलेशन के दौरान कई तरह की परमिशन ली जाती है. इससे यूजर का OTP, टू-फैक्टर कोड जैसी कॉन्फिडेंशियल जानकारी भी उनके हाथ लग जाती है. इसके बाद यूजर के सोशल मीडिया अकाउंट्स और बैंक अकाउंट्स की डीटेल्स चोरी कर ली जाती है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अपने यूजर्स को अलर्ट रखने के लिए ज़ी बिज़नेस की खास पहल- क़िस्सा-ए-कंज़्यूमर: हर शाख़ पे जेबकतरे बैठे हैं
बग से कैसे बचें
- एंड्रॉयड बग से बचने के लिए सबसे जरूरी है कि अपने स्मार्टफोन में कोई भी ऐप ऐसी डाउनलोड न करें, जिस पर थोड़ा भी संदेह हो मतलब जो ऑथेंटिक न हो.
- जो ऐप जरूरी नहीं है सिर्फ उनका विज्ञापन देखकर डाउनलोड न करें.
- ऐप डाउनलोड करने पर सिर्फ वो ही परमिशन दें, जिसकी जरूरत हो.
- गूगल वैरिफाइड ऐप ही डाउनलोड करें.
- थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने से बचें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
बग निकालने का दावा
एंड्रॉयड बग की ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आई है. लेकिन, गूगल ने एक स्टेटमेंट जारी किया है कि एंड्रॉयड बग को दूर किया गया है. प्ले स्टोर पर मौजूद मैलिशश ऐप्स को भी हटाया जा रहा है. लेकिन, अभी भी पूरी तरह से यह बग निकल चुका है या नहीं इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं है. इसलिए एंड्रॉयड यूजर्स सावधान रहें.
04:38 PM IST