रिव्यू पढ़कर कर रहे हैं ऑनलाइन शॉपिंग तो हो सकता है नुकसान, ऐसे पहचाने फर्जी रिव्यू
क्या आप भी ऑनलाइन शॉपिंग रिव्यू पढ़कर प्रोडक्ट खरीदते है? लेकिन अगर हम आपको बताएं कि जिस प्रोडक्ट का रिव्यू आप पढ़ रहे हैं, उनमें से ज्यादातर रिव्यू फेक हैं तो आप क्या करेंगे.
पॉपुलर ई-कॉमर्स साइट्स Amazon और Flipkart से रोजाना लाखों लोग कुछ ना कुछ खरीदते रहते हैं. हम में से कई लोग किसी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसके रिव्यू को जरूर पढ़ते हैं. इसके बाद हम तय करते है कि प्रोडक्ट खरीदनी चाहिए या नहीं. आपको बता दें कि ये इन ई-कॉमर्स साइट्स पर रिव्यू फेक भी हो सकते हैं. Amazon और Flipkart जैसे ईकॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म पर सेलर कभी-कभी आपका ध्यान अपने प्रोडक्ट की ओर खींचने के लिए बहुत से ट्रिक्स अपनाते हैं, जिसके चलते उन्होंने अब फेक रिव्यू को अपना हथियार बना लिया है.
फेक रिव्यू पर भरोसा करके कस्टमर्स खराब प्रोडक्ट खरीद लेते हैं. ऐसे रिव्यू लिखने के लिए पैसे दिए जाते हैं ताकि खराब प्रोडक्ट को भी बेचा जा सके. इसको देखते हुए ई-कॉमर्स साइट्स ने पॉलिसी में कुछ बदलाव किए हैं, जिसके तहत किसी प्रोडक्ट का रिव्यू करने से पहले उसे खरीदना जरूरी है. ऐसे में सेलर्स फेक रिव्यू लिखने वालों को प्रोडक्ट खरीदने के बदले कैशबैक या गिफ्ट आइटम्स ऑफर करते हैं. हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जिनकी मदद से आप आसानी से पता लग सकते हैं कि Amazon या Flipkart जैसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर किसी भी प्रोडक्ट के बारे में जो रिव्यू दिया गया है वो फेक है या नही.
रिव्यू की डेट चेक करें
अगर आप देखते है कि सभी अच्छे रिव्यू एक ही समय पर किए गए हैं तो वो फेक हो सकते हैं. कुछ सेलर्स रिव्यू लिखने के लिए अलग से लोग रखते हैं, ताकि उनका खराब सामान भी बिक सके. अगर सभी रिव्यू एक ही डेट पर और पॉजिटिव है तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है.
वेबसाइट से पता लगाएं
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
यह काफी आसान तरीका है. अगर आपको लग रहा है कि प्रोडक्ट का रिव्यू फेक है तो आप उस पेज के Url को कॉपी करें और Fakespot या thereviewindex जैसी वेबसाइट पर जाकर पेस्ट कर दें. इससे आपको पता चल जाएगा कि यह रिव्यू फेक है सही है. यह रिव्यू चेक करने का सबसे सटीक तरीका है.
रिव्यू लिखने के टोन को पकड़ें
आप देखेंगे कि फेक रिव्यू अक्सर वन वर्ड में होता है जैसे कि "too good", "nice". लेकिन उसका असली खरीदार अपने प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी देगा. इसके साथ ही वो प्रोडक्ट की फोटो या विडियो भी अपलोड करता है. ऐसे रिव्यू को ध्यान से देखिए.
दूसरी साइट्स पर रिव्यू देखें
आप किसी दूसरी साइट पर जाकर भी रिव्यू देख सकते हैं. एक प्रोडक्ट एकसाथ कई ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर
उपलब्ध हो सकते हैं. आप सभी वेबसाइट्स पर जाकर इनका रिव्यू पढ़ सकते हैं. इसके अलावा यूट्यूब वीडियो पर भी इसकी क्वॉलिटी और अन्य डीटेल के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:59 PM IST