Amazon ने भी लॉन्च किया AI,ChatGPT को देगा कड़ी टक्कर- जानें कैसे करेगा काम
Amazon ने अपना AI चैटबॉट को पेश कर दिया है. इसके जरिए अपलोडेड डॉक्यूमेंट्स को समराइज करना आसान हो जाएगा.
OpenAI का चैटबॉट ChatGPT पूरी दुनियां में फेमस है, इसी के जरिए लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की इम्पोर्टेंस को समझ पाए हैं. साल 2022 में ChatGPT को लॉन्च किया गया था और उसके बाद गूगल जैसी कई कंपनियों ने अपना AI चैटबॉट को पेश किया. अब Amazon ने भी अपना AI को लॉन्च कर दिया है. बता दें कि अमेजन ने खुद के AI चैटबॉट ‘Q’ को पेश किया है इसका इस्तेमाल बिजनेस के लिए किया जाएगा और ये केवल Amazon के AWS क्लाउड कंप्यूटिंग कस्टमर्स के लिए अवेलेबल होगा. चलिए जानते हैं कि कैसे करेगा ये काम.
क्या काम करेगा?
अमेजन का नया Q AI चैटबॉट कई तरह से काम करेगा, जैसे ये अपलोडेड डॉक्यूमेंट्स को समराइज कर पाएगा साथ ही कंपनी के सर्वर पर मौजूद किसी स्पेसिफिक डेटा के बारे में सवालों के जवाब भी दे पाएगा. बता दें कि ये चैटबॉट की मंथली कॉस्ट 20 डॉलर रखी गई है.
Amazon CEO का क्या है कहना?
अमेजन के सीईओ Andy Jassy ने Amazon Q को लेकर कहा है कि ये AI चैटबॉट का ज्यादा सिक्योर वर्जन है. साथ ही उनका ये भी कहना था कि यहां कंटेंट का एक्सेस ज्यादा करीब से कंट्रोल किया जा सकेगा.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Titan Image Generator को भी किया पेश
अमेजन ने Q AI चैटबॉट के बाद इमेज जनरेशन AI मॉडल Titan को भी पेश किया है. इस टूल के जरिए व्यवसायों को इमेज क्रिएट करने में मदद मिलेगी. बता दें कि Amazon का Titan इमेज जनरेटर एक तरह का टेक्स्ट-टू-इमेज टूल है जो टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स पर बेस्ड इमेज को क्रिएट कर सकता है और ये मौजूदा तस्वीरों को एडिट भी करने की क्षमता रखता है साथी ही विज्ञापन, ई-कॉमर्स और मीडिया एवं मनोरंजन सेक्टर की कंपनियों को बड़ी मात्रा में और कम लागत पर स्टूडियो-क्वालिटी वाली और रिएलिस्टिक इमेज भी क्रिएट करके देगी.
01:00 PM IST