एयरटेल के करोड़ों ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब बिना नेटवर्क करें फोन पर बात
एयरटेल अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए वॉइस ओवर वाई-फाई कॉलिंग की सुविधा लेकर आने वाली है. इस सुविधा के तहत ग्राहक बिना नेटवर्क के भी कॉल पर बात कर सकते हैं.
अगर आप भी अपने फोन में नेटवर्क की समस्या से परेशान हैं तो अब बिल्कुल भी टेंशन मत लें. एयरटेल (Airtel Users) अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए वॉइस ओवर वाई-फाई कॉलिंग (Voice over WiFi) की सुविधा लेकर आने वाली है. इस सुविधा के तहत ग्राहक बिना नेटवर्क के भी कॉल पर बात कर सकते हैं. फिलहाल कंपनी वीओ वाई-फाई (VoWo-Fi) की टेस्टिंग देश की अलग-अलग लोकेशन पर कर रही है. इस सर्विस को दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है.
दिसंबर हो सकती है लॉन्च
ईटी टेलिकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल Voice over WiFi (VoWo-Fi) यूज करने वाले ग्राहकों को मोबाइल नेटवर्क की जरूरत नहीं होगी. इस खास सुविधा की टेस्टिंग चुनिंदा यूजर्स और कुछ कर्मचारियों के साथ की जा रही है. हालांकि अभी तक यह नहीं बताया गया है कि कंपनी की यह सर्विस पूरे देश में शुरू करेगी या फिर कुछ चुनिंदा लोकेशन पर ही इसका फायदा लिया जा सकेगा.
सुधरेगी कॉलिंग क्वॉलिटी
कई देशों में टेलिकॉम कंपनियां ये खास सर्विस उपलब्ध कराती हैं, लेकिन भारत में अभी तक इस सर्विस को किसी भी कंपनी ने लॉन्च किया है. एयरटेल ऐसी पहली कंपनी होगी जो भारत में VoWi-Fi की सुविधा लॉन्च करेगी. VoWi-Fi से की जाने वाली कॉलिंग की क्वॉलिटी काफी अच्छी होगी. कई बार यूजर्स को घर के अंदर भी नेटवर्क की समस्या बनी रहती है, जिससे पूरी तरह से छुटकारा मिल जाएगा.
कैसे कर सकते हैं एक्टिवेट
इस सर्विस को अपने फोन में शुरू करने के लिए यूजर्स को कुछ सिंपल स्टेप फॉलो करने होंगे-
1. फोन की कॉल सेटिंग मेन्यू में जाना होगा.
2. वहां पर आपको वाईफाई कॉलिंग का ऑप्शन दिखाई देगा.
3. इस ऑप्शन पर क्लिक करके आपको इसे ऑन करना होगा.
4. इस सर्विस को ऑन करने से पहले आपके डिवाइस का वाई-फाई ऑन होना जरूरी है.
नहीं देना होगा कोई एक्सट्रा चार्ज
बता दें कि VoWi-Fi कॉलिंग अन्य इंटरनेट कॉलिंग की तरह काम करती है. बस VoWi-Fi कॉलिंग के लिए आपको किसी ऐप की जरूरत नहीं है. इसको आप फोन सेटिंग के माध्यम से ही ऑन कर सकते हैं. इसके अलावा यह यूजर्स को इसके लिए कोई एक्सट्रा चार्ज भी नहीं देना होता है.
वाईफाई की होगी जरूरत
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको वाईफाई की जरुरत होगी. यूजर्स सर्वाजनिक स्थानों के वाईफाई का इस्तोमाल करके भी कॉलिंग कर सकते हैं. रोमिंग में कॉल करने वाले ग्राहकों को इसका काफी फायदा मिलेगा. इसके जरिए ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर फ्री में बात कर सकते हैं. यूजर्स इससे सेल्युलर नेटवर्क नहीं होने पर भी कॉल कर सकते हैं.