Airtel ने इन प्लान में किया भारी बदलाव, ज्यादा वैलिडिटी और डेटा मिलेगा
आइडिया ने 392 रुपये का प्लान पेश किया है. लेकिन इसमें एक शर्त यह है कि यूजर अनलिमिटेड कॉल तो करेगा लेकिन वह एक दिन में 250 से अधिक और पूरे सप्ताह में 1000 कॉल ही कर पाएगा.
निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स को खास क्रिसमस गिफ्ट देते हुए अपने दो प्लान को नए रूप में पेश किया है. एयरटेल के दो प्लान 399 रुपये और 448 रुपये में कंपनी ने बदलाव किया है. एयरटेल के 399 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 1 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा. साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस रोज मिलेंगे. इस प्लान की वैधता 84 दिन होगी. अगर कुल मिलाकर देखें तो 399 रुपये में 84 जीबी डेटा मिलेंगे. पहले यही प्लान मात्र 70 दिनों के लिए वैध था. लेकिन इसमें प्रति दिन डेटा की लिमिट घटा दी गई है. पहले यह लिमिट 1.4 जीबी थी, जो अब प्रतिदिन 1 जीबी हो गई है.
एयरटेल का 448 रुपये का प्लान
एयरटेल का एक अन्य प्लान 448 रुपये का है. अब इसमें 82 दिनों की वैधता मिलेगी और प्रति दिन डेटा 1.5 जीबी मिलेगा, पहले 1.4 जीबी डेटा मिलता था. साथ ही इसमें प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलेगा. साथ ही इसमें आप प्रतिदिन अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं.
आइडिया का नया प्लान
एक अन्य निजी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी आइडिया ने 392 रुपये का प्लान पेश किया है. लेकिन इसमें एक शर्त यह है कि यूजर अनलिमिटेड कॉल तो करेगा लेकिन वह एक दिन में 250 से अधिक और पूरे सप्ताह में 1000 कॉल ही कर पाएगा. इससे अधिक कॉल होने पर पैक के मुताबिक चार्ज देना होगा. साथ में 1.4 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा. इसके अलावा आप प्रतिदिन 100 एमएमएस मुफ्त कर सकेंगे. लेकिन आइडिया के इस प्लान की वैधता 60 दिन है.कुल मिलाकर इस प्लान में कुल डेटा 84 जीबी मिलता है.
आइडिया ने 399 के प्लान में बदलाव किया
आइडिया ने अपने 399 रुपये के प्लान में थोड़ा बदलाव किया है. अब आपको इस प्लान में हर रोज हाई स्पीड 1 जीबी डेटा मिलेगा. जनसत्ता की खबर के मुताबिक, इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस भी मिलेंगे. यह प्लान 84 दिनों के लिए वैध होगा.