फोन के Operating System की वजह से 71% भारतीय यूजर डिवाइस को बदलने को है तैयार- पढ़ें रिपोर्ट
Smartphone Operating System: एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि करीब 71 प्रतिशत भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स ओएस (ऑपरेटिंग सिस्टम) एक्सपीरियंस के आधार पर अपनी डिवाइस को तलाशने और संभावित रूप से बदलने के लिए तैयार हैं.
Smartphone Operating System: स्मार्टफोन हमारी लाइफ का वो हिस्सा बन चुका है, जिसके बिना शायद ही आप रह पाते हों. क्योंकि ये स्मार्टफोन केवल कॉलिंग के लिए नहीं रह गया है. इसमें आप स्कूल, ऑफिस से जुड़े लगभग सभी काम कर लेते हैं. वहीं जिन्हें मूवीज देखना पसंद है या फिर गेम खेलना पसंद है उनके लिए फोन का प्रोसेसर सबसे ज्यादा इम्पॉर्टेंट है. लेकिन कुछ स्मार्टफोन्स ऐसे हैं जिनमें ऑपरेटिंग सिस्टम अच्छा नहीं. लोगों को उनके काम के मुताबिक ये OS सपोर्ट नहीं कर रहा है. ऐसे में एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि करीब 71 प्रतिशत भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स ओएस (ऑपरेटिंग सिस्टम) एक्सपीरियंस के आधार पर अपनी डिवाइस को तलाशने और संभावित रूप से बदलने के लिए तैयार हैं.
मौजूदा स्मार्टफोन OS से खुश नहीं हैं यूजर्स
साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) के अनुसार, लगभग 88 प्रतिशत स्मार्टफोन यूजर्स अपने मौजूदा स्मार्टफोन ओएस से संतुष्ट हैं. सीएमआर में इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप के प्रमुख प्रभु राम ने कहा, ''एक असाधारण स्मार्टफोन यूजर्स अनुभव की खोज में, उपभोक्ता न केवल बाहरी हार्डवेयर बल्कि स्मार्टफोन ओएस और ऐप अनुभव को भी प्राथमिकता देते हैं.''
यूजर्स को चाहिए लैग-फ्री एक्सपीरियंस
स्मार्टफोन यूजर्स इंटेलिजेंस ओएस एन्हांसमेंट को ज्यादा महत्व देते हैं, जो उनके फोन पर बिना बाधा के लैग-फ्री एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं. यूजर्स उन अनुकूलन की भी सराहना करते हैं जो डिजिटल वेल-बीइंग को बढ़ाते हैं और बैटरी लाइफ की हिफाजत में योगदान देते हैं.
83% लोगों दी अपनी राय
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
सर्वे में प्रमुख भारतीय शहरों के 2,571 स्मार्टफोन यूजर्स शामिल थे. जिसमें से 83 प्रतिशत ने अपनी संतुष्टि और खुशी के लिए ओएस के महत्व पर जोर दिया. रिपोर्ट के अनुसार, उपयोग में आसानी (56 प्रतिशत), सुरक्षा (54 प्रतिशत) और फास्टर लॉन्च टाइम (54 प्रतिशत) उपभोक्ताओं के लिए स्मार्टफोन ओएस के विचारों को नियंत्रित करते हैं.
भारतीय यूजर्स अपने स्मार्टफोन ओएस को अपडेट करते समय डेटा सुरक्षा बढ़ाने (65 प्रतिशत) और प्रदर्शन (62 प्रतिशत) को बढ़ाने को प्राथमिकता देते हैं. रिपोर्ट में पाया गया कि ओएस को अपडेट करने में आने वाली बाधाओं में आवश्यकता की कमी (42 प्रतिशत) और अपर्याप्त स्टोरेज स्पेस (35 प्रतिशत) शामिल हैं.
05:38 PM IST