100 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन इसी साल आ सकते हैं बाजार में, चल रही है तैयारी
100 megapixel camera: हाल में 48 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन काफी चर्चा में हैं. कह सकते हैं कि ज्यादा से ज्यादा मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन की रेस अभी और आगे चलती रहेगी.
स्मार्टफोन और स्मार्ट होने जा रहा है. इसी साल आप 100 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन भी खरीद सकते हैं. माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक मोबाइल कंपनियां 100 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन बाजार में पेश कर सकते हैं. हाल में 48 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन काफी चर्चा में हैं. कह सकते हैं कि ज्यादा से ज्यादा मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन की रेस अभी और आगे चलती रहेगी.
इस कंपनी ने किया है इशारा
इस खबर पर प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम ने इस तरह के संकेत दिए हैं. कंपनी ने कहा है कि मोबाइल कंपनियां इस उत्पाद पर काम कर रही हैं. क्वालकॉम के सीनियर डायरेक्टर (प्रॉडक्ट मैनेजमेंट) Judd Heape ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मोबाइल कंपनिया इस साल के अंत में ऐसे स्मार्टफोन को बाजार में उतार सकती हैं.
150 मेगापिक्सल वाले फोन भी आएंगे
बीजीआर डॉट इन की खबर के मुताबिक, क्वालकॉम के सीनियर डायरेक्टर का कहना है कि वर्ष 2020 तक 150 मेगापिक्सल से भी अधिक के स्मार्टफोन आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी के कुछ प्रोसेसर जैसे Qualcomm’s Snapdragon 670, 675, 710, 712, 845 और 855 करीब 192 मेगापिक्सल के कैमरे को भी सपोर्ट कर सकते हैं. कंपनी आने वाले समय में तकनीक में बदलाव पर काम कर रही है.