क्या आपने कभी कोई ऐसी बस का नाम सुना है जो एक जगह खड़े-खड़े आपको 15 शहरों में घुमा दे?
Written By: मोहिनी भदौरिया Updated: Wed, Jun 14, 2023 01:19 PM IST
Teleportation Bus: Tagbin कंपनी ने टेलीपोर्टेशन नाम की बस लॉन्च की है. इस बस में आप वर्चुअली दिल्ली में बैठे-बैठे हिमाचल प्रदेश के 15 शहर का सफर कर सकते हैं. इसे दिल्ली के प्रगती मैदान में चल रहे इंटरनेशनल म्यूजियम एक्सपो 2023 (International museum expo 2023) में पेश किया गया है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.