Zomato Stock Price: स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी है. अगर आप वोलेटाइल मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो ऐप बेस्‍ड फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) शेयर पर दांव लगा सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने जोमैटो पर ओवरवेट रेटिंग दी है. वहीं, क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) ने इस पर ऑउटपरफॉर्म की रेटिंग बरकरार रखी है. अभी यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से 64 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. जबकि 52 हफ्ते के निचले स्तर से यह 50 फीसदी से ज्यादा रिकवर कर चुका है.

Zomato ने शुरू की नई सर्विस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में जोमैटो ने भारत के किसी भी कोने के खास फूड को देश के किसी भी हिस्से में पहुंचने के लिए एक पायलट परियोजना शुरू की है. जोमैटो ऐप पर ‘इंटरसिटी लीजेंड्स’ के जरिए ऑर्डर किया जा सकेगा और उनकी डिलीवरी फ्लाइट सेवा से होगी. अभी जोमैटो अपने रेस्तरां साझेदारों की 7 से 10 किलोमीटर के दायरे में स्थित इलाकों में ही ऑर्डर पहुंचाती है.

52 हफ्ते के हाई से 64% नीचे शेयर

Zomato लिमिटेड के स्टॉक की शेयर बाजार में लिस्टिंग 23 जुलाई 2021 को हुई थी. आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 76 रुपये था, जबकि यह 115 रुपये पर लिस्ट हुआ. लिस्ट होने के बाद 16 नवंबर 2021 में यह शेयर 169.10 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. हालांकि, उसके बाद से इसमें करेक्शन है. 27 जुलाई 2022 को स्‍टॉक 40.55 रुपये के ऑल टाइम लो बनाया. रिकॉर्ड हाई से स्टॉक में 64 फीसदी गिरावट आई. लेकिन रिकॉर्ड लो से स्टॉक में शानदार रिकवरी आई है. 8 सितंबर 2022 को स्टॉक 61.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इस तरह रिकॉर्ड लो से स्‍टॉक में 51 फीसदी की रिकवरी हो चुकी है.

Zomato पर क्या है ब्रोकरेज की सलाह

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने जोमौटो पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 80 रुपये का रखा है. 8 सितंबर 2022 को शेयर 61.40 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे करीब 30 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. ब्रोकिंग फर्म का कहना है कि प्रमुख निवेशकों ने कुछ चिताएं जाहिर की है. उनमें ग्रोथ पर अधिक कम्फर्ट प्राप्त करना, मार्जिन सुधार की स्थिरता शामिल है. हालांकि FY24 में EBIDA पर पॉजिटिव है.

ब्रोकिंग फर्म क्रेडिट सुईस ने जोमैटो पर ऑउटपरफॉर्म की रेटिंग बनाए रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 90 रुपये का रखा है. 8 सितंबर 2022 को शेयर 61.40 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे करीब 47 फीसदी का उछाल आ सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि Zomato के पास पहले से ही कंट्रीब्यूशन पॉजिटिव मॉडल है. इसकी उपस्थिति टॉप 120 शहरों में है. छोटे शहरों में भी अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है.

कैसे रहे जून तिमाही के नतीजे?

जोमैटो का जून 2022 तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट लॉस घटकर 186 करोड़ रुपये रहाृ. एक साल पहले की इसी तिमाही यह घाटा 361 करोड़ और मार्च 2022 तिमाही में 360 करोड़ रुपये था. अप्रैल-जून 2022 तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्‍यू 67.44 फीसदी बढ़कर 1,413.90 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2021 तिमाही में 844.4 करोड़ था. कंपनी का एबिटडा लॉस घटकर 150 करोड़ रुपये पर आ गया है. जोमैटो का फूड डिलिवरी बिजनेस 15 फीसदी उछला है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)